किशनगंज में राजद महासचिव रेहान अहमद ने बिहार बदलाव सभा में अपनी टिप्पणी के बाद प्रशांत किशोर पर तीखा पलटवार किया. रेहान अहमद ने कहा, “बिहार की अवाम प्रशांत किशोर को मुरछित कर देगी.” उनका इशारा जनता की समझ और आगामी राजनीतिक प्रतिक्रिया की ओर था.
Muzaffarpur : “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो.”…बेटी जनने पर महिला को घर से निकाला!
दरअसल, किशनगंज दौरे के दौरान प्रशांत किशोर ने राजद और महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा था कि “मुसलमान कब तक लालटेन की तरह सिर्फ जलेगा.” इस बयान के जवाब में रेहान अहमद ने कहा कि जनता सब समझती है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी.
Ara : जैन समाज में उमड़ा आस्था का सैलाब, क्षमावाणी महापर्व पर हुआ भव्य आयोजन!
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान और पलटवार बिहार की राजनीतिक बहस में नई उबाल ला सकता है. किशनगंज जैसे संवेदनशील क्षेत्र में यह दोनों पक्षों के लिए संदेश का काम कर रहा है.
Sheohar : घर के पास पासपोर्ट सुविधा! विदेश मंत्रालय की अधिकारी ने लिया जायजा!
रेहान अहमद की टिप्पणी ने महागठबंधन और विपक्ष के बीच राजनीतिक टकराव को और बढ़ा दिया है. उनका कहना है कि जनता ही निर्णायक है और सभी राजनीतिक ताकतों को उसका सम्मान करना होगा.
Saharsa : जाम से मुक्ति या दुकानों की कुर्बानी? सहरसा में ओवरब्रिज को लेकर बवाल!
इस बयान के बाद आगामी दिनों में बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में प्रशांत किशोर और राजद के बीच और भी तीखी बहस होने की संभावना है.
रिपोर्ट: रजी अहमद, किशनगंज.