किशनगंज के लहरा चौक से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गरमाहट तेज़ हो गई है. यहां AIMIM ने अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया. कार्यक्रम में AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान और पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक अख्तरुल ईमान मौजूद थे. इसी मंच से RJD को बड़ा झटका देते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वर आलम ने AIMIM की सदस्यता ग्रहण की.
Bihar : भागलपुर में वर्दी हुई बदनाम… गश्ती के नाम पर वसूली!
सर्वर आलम लंबे समय से RJD से जुड़े रहे हैं और जिले में पार्टी का मजबूत संगठनात्मक चेहरा माने जाते थे. उनका AIMIM में शामिल होना न सिर्फ RJD के लिए चिंता का विषय है बल्कि AIMIM के लिए यह नई ताक़त के तौर पर देखा जा रहा है. आलम ने अख्तरुल ईमान के हाथों से सदस्यता ली और कहा कि वे अब AIMIM की नीतियों और विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे.
Politics : पीके पर फूटा संजय जायसवाल का गुस्सा, कहा – अंडरवियर तक उतार दूंगा!
वारिस पठान ने इस मौके पर कहा कि बिहार की राजनीति में AIMIM अब सिर्फ सीमांचल तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में अपनी पैठ बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि AIMIM गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की असली आवाज़ है.
Politics : हिंदुओं को अब शास्त्र और शस्त्र के साथ जागना होगा – गिरिराज सिंह!
वहीं अख्तरुल ईमान ने सर्वर आलम के पार्टी में शामिल होने को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि AIMIM हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी मजबूती से मैदान में उतरेगी और जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी.
Politics : 20 सीट दो वरना 100 पर अकेले लड़ेंगे – मांझी का अल्टीमेटम!
इस कार्यक्रम में सर्वर आलम के अलावा कई अन्य स्थानीय नेता और विभिन्न दलों से जुड़े कार्यकर्ता भी AIMIM में शामिल हुए. इससे साफ है कि सीमांचल में AIMIM अपनी राजनीतिक ज़मीन और मजबूत करने में जुट गई है.
Politics : गठबंधन की माथापच्ची के बीच तेजस्वी का बड़ा ऐलान… अबकी बार ऑल-243!
किशनगंज का यह कार्यक्रम आने वाले चुनावी समीकरणों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है. क्योंकि सर्वर आलम जैसे नेताओं का AIMIM से जुड़ना सीधे तौर पर RJD के वोट बैंक पर असर डाल सकता है. अब देखना होगा कि यह दांव AIMIM को किस हद तक मज़बूत बनाता है और सीमांचल की राजनीति में क्या नया मोड़ लाता है.
रिपोर्ट: रजी अहमद, किशनगंज.