Advertisement

Bihar Election : खेसारी लाल यादव बोले — राम मंदिर में पढ़कर क्या कोई अफसर बन जाएगा? शिक्षा को बताया सबसे बड़ी जरूरत!

छपरा में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ऐसा बयान दिया है जो अब सुर्खियों में है. उन्होंने कहा — “राम मंदिर आस्था का विषय है, लेकिन शिक्षा सबसे जरूरी है. राम मंदिर में पढ़कर क्या मैं मास्टर बन जाऊंगा, प्रोफेसर बन जाऊंगा या बड़ा अफसर बन जाऊंगा?

Bihar Election : EVM खराब, वोट चोर के नारे और लालू परिवार ने डाला वोट — बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू!

खेसारी ने कहा कि लोगों को धर्म और आस्था के साथ-साथ अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने मंच से कहा — “मंदिर बनाइए, पूजा कीजिए, लेकिन साथ ही स्कूल और कॉलेज भी बनाइए ताकि हमारे बच्चे आगे बढ़ सकें. शिक्षा ही समाज को बदल सकती है.”

Bihar Election : गोपालगंज से मिसाल — डीएम-पत्नी और एसपी दोनों ने डाला वोट!

उनका यह बयान युवाओं और शिक्षित वर्ग के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसे यथार्थवादी बयान बता रहे हैं तो कुछ इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

Bihar Election : भागलपुर से कांग्रेस का चुनावी बिगुल! दीपिका सिंह पांडेय और अल्का लांबा ने बोला हमला — ‘जनता अब बदलाव के मूड में है!

खेसारी लाल यादव ने अपने भाषण में बेरोजगारी और शिक्षा की कमी को भी मुद्दा बनाया और कहा कि “जब तक शिक्षा मजबूत नहीं होगी, तब तक देश और समाज आगे नहीं बढ़ पाएंगे.”