Advertisement

Bihar Election : छपरा में खेसारी लाल यादव को दूध से नहलाया, सिक्कों से तौला!

बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा इस बार सबसे चर्चित सीट बन चुकी है. भोजपुरी सुपरस्टार और राजद उम्मीदवार शत्रुघ्न कुमार उर्फ़ खेसारी लाल यादव का चुनावी अभियान लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है. शुक्रवार को छपरा में उनके रोड शो के दौरान समर्थकों ने उन्हें 200 लीटर से अधिक दूध से नहलाया और सिक्कों से तौला, जिससे माहौल पूरी तरह फिल्मी हो गया.

Bihar Election : तेजस्वी यादव बोले — बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, दिल में इसका दर्द है, एक मौका चाहिए!

खेसारी लाल यादव जब से छपरा से चुनाव मैदान में उतरे हैं, तब से शहर की फिज़ा में अलग ही जोश दिख रहा है. नामांकन के दिन उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. नामांकन केंद्र के बाहर भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Bihar Election : जनसुराज और अनूप श्रीवास्तव की जोड़ी बन सकती है गोपालगंज की सियासी पिच पर गेमचेंजर!

चुनाव प्रचार के दौरान भी खेसारी लाल यादव लगातार जनता से मिल रहे हैं, घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. उनके रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ रही है. जहां भी वे जाते हैं, समर्थक उनके साथ दौड़ पड़ते हैं और सेल्फी लेने वालों की लाइन लग जाती है.

Bihar Election : गोपालगंज में शिवराज सिंह चौहान का RJD पर ताबड़तोड़ हमला: R मतलब रंगबाज, J मतलब जंगलराय, D मतलब डकैती!

आज के कार्यक्रम में उनके समर्थकों ने पारंपरिक अंदाज़ में उनका स्वागत किया — दूध से नहलाकर और सिक्कों से तौलकर. इस दौरान जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. खेसारी यादव ने कहा, “छपरा की जनता मेरे परिवार की तरह है. मैं राजनीति में जनता की सेवा के लिए आया हूं, नाम और शोहरत पहले से भगवान ने दे दी है.

Bihar Election : मधुबन में राजद प्रत्याशी संध्या रानी का जोरदार स्वागत, भूमिहार समाज ने लड्डू से तौला!

छपरा विधानसभा सीट पर इस बार चौकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. राजद से खेसारी लाल यादव के सामने भाजपा की छोटी कुमारी, निर्दलीय उम्मीदवार राखी गुप्ता और जन सुराज से पूर्व आईपीएस जयप्रकाश सिंह मैदान में हैं. चारों उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. हालांकि भीड़ और चर्चा के मामले में खेसारी यादव फिलहाल सबसे आगे नज़र आ रहे हैं.

पंकज श्रीवास्तव, छपरा.