भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के राजनीति में कदम रखने की चर्चा ने बिहार की चुनावी गर्मी को और बढ़ा दिया है. दरअसल, RJD ने छपरा विधानसभा सीट से उनकी पत्नी चंदा देवी को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन नामांकन जांच के दौरान बड़ा पेंच फंस गया — वोटर लिस्ट में चंदा देवी का नाम ही नहीं मिला.
सूत्रों के मुताबिक, निर्वाचन अधिकारियों ने जब दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि चंदा देवी का नाम छपरा की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है. इससे उनके नामांकन पर संकट के बादल मंडरा गए हैं.
Bihar Election : गोपाल मंडल का फूटा गुस्सा — बोले, निशांत की वजह से मेरा टिकट कटा!
इसी बीच, गुरुवार शाम तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल यादव को खुद RJD की सदस्यता दिलाई. पार्टी जॉइन करने के बाद खेसारी ने कहा, मैं लड़ूं या वाइफ, एक ही बात है… दोनों में कोई फर्क नहीं है.
Bihar : पटना में जेडीयू प्रदेश महासचिव गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपए ठगने का आरोप!
उनके इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. माना जा रहा है कि अगर चंदा देवी का नामांकन रद्द होता है, तो खेसारी खुद छपरा से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.
Bihar Election : BJP ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी को बताया ‘थाली का बैंगन!
RJD की रणनीति अब “स्टार पावर” पर टिकती दिख रही है. खेसारी के आने से पार्टी को भोजपुरी बेल्ट में बड़ा फायदा मिल सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘बॉलीवुड स्टाइल पॉलिटिक्स’ बता रहे हैं — जहां हीरो अब रील नहीं, रियल बैटल के लिए तैयार है.






















