देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर शनिवार की देर रात शहर के पुरानी बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया. इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा मंदिर परिसर “जय श्री श्याम” के जयघोष से गूंज उठा.
Bihar Election : नालंदा में गरजे तेजस्वी— बोले, उम्र कच्ची है… पर ज़ुबान पक्की!
सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से बाबा खाटू श्याम की पूजा की और संध्या के समय मंदिर में विशेष भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झारखंड के गिरिडीह से आई प्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि भारद्वाज रहीं, जिन्होंने अपनी मधुर और सुरमयी आवाज से ऐसा वातावरण बना दिया कि श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए.
भक्ति और उल्लास से भरे इस आयोजन में भक्तों ने झूमते हुए बाबा के भजन गाए और तालियों की गूंज से पूरा माहौल गूंज उठा. हर कोई सुरभि भारद्वाज की सुरीली तान में खो गया. “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम…” और “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा…” जैसे भजनों ने सभी को भावविभोर कर दिया.
Bihar Election : दफ्तरी ग्रुप पर फिर आयकर का शिकंजा — 72 घंटे की सर्च में करोड़ों के गहने जब्त!
इस मौके पर मारवाड़ी समाज के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ से आए समाज के प्रतिनिधि जय सिंह अग्रवाल ने भी इस आयोजन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि खाटू श्याम बाबा के प्रति आस्था का यह आयोजन पूरे समाज को एक सूत्र में जोड़ता है.
Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!
मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया था. श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें पूरी, सब्जी, मिठाई और भुजिया का प्रसाद वितरित किया गया. भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया और बाबा के जयकारे लगाए.
इस अवसर पर मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष अशोक राजगढ़िया, मंत्री सोनू ड्रोलिया, पूर्व मंत्री राजेश हरितवाल, राम गोपाल ड्रोलिया, श्रवण संथालिया, जनार्दन गौड़, विकास गौड़, विजय बंका, शैलेश तुलस्यान, रेखा शर्मा, अनिल शर्मा और अनुज बंका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया और श्रद्धालुओं के बीच सेवा कार्यों में सहयोग किया.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!
श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव हर साल भक्तिभाव से मनाया जाता है, लेकिन इस बार का आयोजन भव्यता और उत्साह में कुछ अलग ही नजर आया. देर रात तक मंदिर में भजनों की गूंज, श्रद्धालुओं की भीड़ और आरती की लौ से पूरा माहौल आध्यात्मिक हो उठा.
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक आरती की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा से आशीर्वाद लिया और समाज में शांति, समृद्धि और सुख की कामना की.


























