खगड़िया में आयोजित एक चुनावी सभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा अब सरकार चलाने लायक नहीं रहे और भाजपा ने उन्हें हाईजैक कर लिया है. तेजस्वी ने जनता से पूछा कि प्रदेश को बिहारी नेता चलाएगा या बाहरी. उन्होंने कहा कि खगड़िया की जनता इस बार भाजपा को रिजेक्ट करेगी, और पिछड़ा, दलित, अपर कास्ट सभी उनके साथ हैं.
तेजस्वी ने कहा कि उन्हें मुद्दों की बात करनी है, बंटना नहीं है और छठी मइया से प्रार्थना की कि बेईमानों को सत्ता से उखाड़ फेंके. उन्होंने जल-जमाव और ड्रेनेज की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि 20 साल से नीतीश की सरकार में कोई काम नहीं हुआ. अमित शाह पर भी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ गुजरात का विकास करना चाहती है.
तेजस्वी ने अपने वादों का जिक्र करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर हर घर में सरकारी नौकरी 20 दिन के भीतर दी जाएगी. उन्होंने माई बहन योजना के तहत ढाई हजार रुपए प्रतिमाह देने और बिहार में कारखाना और उद्योग लगाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगार नहीं छोड़ सकते.
Bihar Election : खगड़िया में तेजस्वी की सभा रद्द: बोले ये तानाशाही है!
सभा में मुकेश सहनी ने कहा कि मोदी जी समस्तीपुर आए लेकिन रोजगार की कोई बात नहीं की. उन्होंने राजद की नीतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार की योजनाएं भाजपा द्वारा कॉपी की जा रही हैं.
सभा का आयोजन परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के भगवान हाई स्कूल मैदान में हुआ, जहां राजद ने डॉ. संजीव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. तेजस्वी यादव खगड़िया के अलौली और आरा में भी चुनाव प्रचार करेंगे.


























