Advertisement

Bihar Election : NDA की सरकार में विकास, महागठबंधन में घोटाले, खगड़िया से अमित शाह का हमला!

खगड़िया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NDA उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार जंगलराज से मुक्त रहे और बहू-बेटियां सुरक्षित रहें, और छठी मइया से इसके लिए प्रार्थना की. शाह ने कहा कि यह चुनाव केवल विधायक या मुख्यमंत्री चुनने का नहीं, बल्कि यह तय करने का है कि बिहार को जंगलराज से मुक्त करना है या विकास चाहिए.

Bihar Election : बाहरी सरकार या बिहारी? तेजस्वी यादव ने खगड़िया में भाजपा पर जमकर निशाना साधा!

अमित शाह ने लालू-राबड़ी सरकार पर आरोप लगाया कि उनके शासन में घोटाले और भ्रष्टाचार हुआ. उन्होंने कहा कि लालू जी ने लैंड फॉर जॉब और अलकतरा घोटाले किए, और कांग्रेस की 10 साल की सरकार में भी लालू जी मंत्री थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन और महालठबंधन के पास विकास करने की क्षमता नहीं है, और बिहार का विकास केवल नरेंद्र मोदी सरकार ही कर सकती है.

Bihar Election : 12,000 ट्रेनें कहां हैं?” — राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले यात्रा अधिकार है, एहसान नहीं!

तेजस्वी यादव के बयान पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी बिहार में हत्या, लूट और डकैती की बात कर रहे हैं, जबकि उनके पिता के शासन में यही गतिविधियां रोज़मर्रा की थी. शाह ने जोर देकर कहा कि NDA की सरकार में सुरक्षा और विकास सुनिश्चित किया जाएगा और बिहार को पिछड़ेपन से बाहर लाया जाएगा.