Advertisement

Katihar : अर्द्धनिर्मित पिस्टल और बैरल सहित हथियारों की बड़ी खेप बरामद!

कटिहार: पोठिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरजिला हथियार तस्करी के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

Bihar : प्रेमी जोड़े की सजा… वीडियो अब इंटरनेट पर छाया!

कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पोठिया थाना को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व फलका से कुर्सेला की ओर हथियारों का बड़ा खेप ले जा रहे हैं. सूचना की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने गुदरी स्थान के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. पीछा कर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.

Politics : नेता जी का नया हथियार – जनता को पानी नहीं, स्टंट जरूर!

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुंगेर निवासी मु0 मुन्ना (30) और कटिहार निवासी मु0 हुमायूं (20) के रूप में हुई. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए. बरामदगी में अर्द्धनिर्मित लोहे का पिस्टल बॉडी – 30 पीस, अर्द्धनिर्मित लोहे का बैरल – 30 पीस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन शामिल हैं.

Purnea : लड़की की हत्या, भाई पर शक… लेकिन पिता ने पलट दी कहानी!

एसपी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी अंतरजिला स्तर पर हथियारों की सप्लाई का धंधा करते थे. इनके नेटवर्क में मुंगेर, पूर्णिया और कटिहार के विभिन्न इलाकों के तार जुड़े होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जांच कर रही है.

Bihar : किऊल में पटरी से उतरी मालगाड़ी… बड़ा हादसा टला?

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से कटिहार और आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की बड़ी खेप सप्लाई होने से बच गई. यह गिरफ्तारी स्थानीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस कार्रवाई से कटिहार जिले में कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है और पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है.

रिपोर्ट: सुमन शर्मा, कटिहार.