Advertisement

Bihar Election : जिस झोपड़ी में रहते थे कर्पूरी ठाकुर, पीएम मोदी करेंगे अवलोकन!

समस्तीपुर जिले का कर्पूरी ग्राम इस समय राजनीतिक केंद्र बिंदु बन गया है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का पैतृक घर स्थित है, जहां 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पीएम यहां कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और उनकी झोपड़ी का अवलोकन करने वाले हैं.

Bihar Election : कर्पूरी ठाकुर की पोती का PM मोदी पर बड़ा हमला — कहा, माल्यार्पण नहीं, राजनीति हो रही है!

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले कर्पूरी ठाकुर की झोपड़ी और परिसर की सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है. सफाई में लगी गांव की महिलाएं खुद को इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा मानकर बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि अब तक उन्होंने प्रधानमंत्री को केवल टीवी पर देखा था, लेकिन अब उन्हें करीब से देखने का अवसर मिलेगा. महिलाओं ने बताया कि वे इस मौके पर अपनी परेशानियां और गांव की समस्याएं प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहती हैं.

Bihar Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! NDA अब क्या करेगा?

गांव की इन महिलाओं में कुछ को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है, जबकि कई अब भी वंचित हैं. उनका कहना है कि कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कई बार वादे किए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर विकास की रफ्तार बहुत धीमी रही है. गांव की गलियों से लेकर सड़क और रोजगार की समस्या आज भी बनी हुई है.

Bihar Election : जिस पार्टी ने राम मंदिर बनाया, वोट उसी को दे जनता — सम्राट चौधरी!

कर्पूरी ठाकुर की झोपड़ी आज भी उनके सादगीपूर्ण जीवन की गवाही देती है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं. कर्पूरी ग्राम की जनता को उम्मीद है कि इस दौरे के बाद उनके क्षेत्र का वास्तविक विकास शुरू होगा और कर्पूरी ठाकुर के सपनों का बिहार साकार होगा.

रमेश शंकर, समस्तीपुर.