Advertisement

Bihar News : मोतिहारी में VIP नेता कामेश्वर सहनी की हत्या का खुलासा; बेटे और पत्नी गिरफ्तार!

मोतिहारी पुलिस ने VIP नेता कामेश्वर सहनी हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतक का बड़ा बेटा सावन, उनकी दूसरी पत्नी सोनी निषाद और शूटर विकास कुमार शामिल हैं.

Bihar News : ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट ने बिहार के साइंटिस्ट से की शादी!

रक्सौल SDPO मनीष आनंद ने बताया कि कामेश्वर सहनी की हत्या उनकी पत्नी और बड़े बेटे ने शूटर के साथ मिलकर रची थी. 21 नवंबर की सुबह कामेश्वर साहनी को उनके घर के बाहर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद SP विनय तिवारी ने SIT का गठन किया था, जिसने तकनीकी और साक्ष्यों के आधार पर इस मामले का खुलासा किया.

Bihar News : जगद्गुरु रामभद्राचार्य का पत्नी संबंधी बयान विवादों में; RJD ने बताया महिलाओं का अपमान!

जांच में सामने आया कि सावन और उनकी सौतेली मां सोनी निषाद के बीच अवैध संबंध था. 15 नवंबर को दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था, जिसके बाद कामेश्वर साहनी ने सावन को जमकर फटकार लगाई और घर से निकालने की धमकी दी. इसी घटना के बाद सावन और शूटर विकास ने मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई.

Bihar News : निकाह के दौरान फायरिंग में दूल्हे की मौत, मुंबई से शादी करने आया था!

SIT ने आदापुर थाना क्षेत्र से सबसे पहले शूटर विकास कुमार को गिरफ्तार किया. विकास ने स्वीकार किया कि सावन ने उसे हथियार उपलब्ध कराया था. इसके बाद पुलिस ने सावन को हिरासत में लिया, जिसने पिता के साथ मारपीट और विवाद का हवाला देते हुए हत्या की पूरी योजना का खुलासा किया.

Bihar News : मोतिहारी में NIA की बड़ी कार्रवाई, दो देशों की नागरिकता वाले धीरज तिवारी को दबोचा!

हत्या की दिन सुबह कामेश्वर साहनी के सिर में 4 और सीने में 1 गोली लगी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कामेश्वर साहनी रक्सौल संगठन के जिला प्रभारी भी थे. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया है.