Advertisement

Kaimur : सड़क बनी श्मशान… एक पल की चूक से गई दो की जान!

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दशौती गांव के पास गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जाता है कि एक अनियंत्रित वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Politics : बंद कमरे की सियासी डील… शाह-नीतीश ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला किया फाइनल!

घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान भभुआ विधानसभा क्षेत्र के दरौली गांव निवासी विजय मुसहर (उम्र 40 वर्ष, पिता श्यामलाल मुसहर) तथा रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र निवासी वीरेंद्र मुसहर के रूप में हुई है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.

Motihari : बसपा ने बढ़ाया चुनावी जोश, आकाश आनंद ने साधा सत्ता पक्षों पर निशाना!

जानकारी मिलते ही भभुआ जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. सरकार से मेरी मांग है कि मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवज़ा राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि परिवार को कुछ सहारा मिल सके.

Sheohar : शिवहर में इंसानियत शर्मसार… गूंगी महिला के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म!

वहीं, मोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा हुई इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान के लिए लगातार छानबीन चल रही है.

Ara : नाव बनी शराब का गोदाम… 12 लाख की विदेशी शराब जब्त!

इस हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और गांव के लोग शोक में डूबे हुए हैं. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा और सहायता देने की मांग की है.

रिपोर्ट: अजीत गुप्ता, कैमूर.