Advertisement

Bihar Election : कैमूर में स्कॉर्पियो पर राजद का झंडा… पुलिस ने किया जब्त!

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक बार फिर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. पुलिस ने राजद (RJD) के झंडा और बैनर से सजी एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त करते हुए चालक और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Bihar Election : तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, लालू-राबड़ी-मीसा भी रहे साथ!

जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना पुलिस ने दहला मोड़ के समीप एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोका. गाड़ी के आगे राजद का झंडा और पीछे पार्टी का बैनर लगा हुआ था. जांच के दौरान गाड़ी के चालक उचित परमिशन नहीं दिखा सका. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाना लाया और आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की.

Bihar Election : विजय सिन्हा ने लखीसराय से किया नामांकन, दिल्ली CM रेखा गुप्ता और सम्राट चौधरी के साथ रोड शो और पूजा!

थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी वाहन पर राजनीतिक झंडा या बैनर लगाने के लिए पहले से अनुमति लेना जरूरी होता है. बिना अनुमति ऐसा करना कानूनी अपराध है.

Bihar Election : चिराग के 14 उम्मीदवार फाइनल! सोनबरसा और राजगीर सीट पर JDU-LJP टकराव!

बता दें, इससे पहले भी दुर्गावती क्षेत्र में राजद नेताओं पर बिना परमिशन के नुक्कड़ सभा और ट्रैक्टर-बाइक रैली निकालने का मामला दर्ज हो चुका है. अब एक बार फिर उसी पार्टी से जुड़े वाहन के खिलाफ कार्रवाई ने स्थानीय राजनीति में हलचल बढ़ा दी है.

Bihar Election : JDU की नई लिस्ट जारी! बाहुबली, मंत्री और महिलाओं का महासंग्राम – कौन मारेगा जीत की बाज़ी?

कैमूर सहित पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता सख्ती से लागू है. ऐसे में आम नागरिकों से लेकर राजनीतिक दलों तक सभी को इसका पालन करना अनिवार्य है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा इस तरह का उल्लंघन पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अजीत कुमार, कैमूर.