Advertisement

Lakhisarai : टीम वर्क, तालियां और ट्रॉफी… कबड्डी का असली रोमांच लखीसराय में!

लखीसराय में राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या यादगार बन गई. गुरुवार को नगर भवन में आयोजित कबड्डी खिलाड़ी सम्मान समारोह में जिले के 21 उभरते बालक और बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.

Kaimur : इस्तीफ़ा देकर बोलीं – सम्मान नहीं, अपमान मिला!

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी डीएम सुधांशु शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर एसडीएम प्रभाकर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, वेद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की संरक्षक प्रेमप्रिया कुमारी, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. ओमप्रकाश और प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य मौजूद रहे.

Nalanda : गणेश प्रतिमा हटाने पहुँची पुलिस… और भड़क गई भीड़!

कार्यक्रम की शुरुआत लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. इसके बाद खिलाड़ियों को मोमेंटो, चादर और उपहार देकर सम्मानित किया गया. नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने खिलाड़ियों को 30 जर्सियों का सेट भी भेंट किया.

Munger : हथियार, गैंग और साज़िश, लखीसराय का कुख्यात गैंग धराया!

खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाते हुए एसडीएम प्रभाकर कुमार और डीएसओ रवि कुमार ने कहा कि कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों में जिले की प्रतिभा भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेगी.

Politics : धोती उठाकर भागे मंत्री जी, जनता ने बनाया ‘भागम-भाग’ शो!

सम्मानित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से उदयकांत कुमार, विकास कुमार, बंटी कुमार, पीयूष कुमार, अच्युतानंद कुमार, रवि आनंद और राज आनंद शामिल रहे. बालिका वर्ग से आशिका शांडिल्य, श्रेया कुमारी, नंदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, आंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंजली कुमारी, राधिका कुमारी और नेहा कुमारी को सम्मानित किया गया.

Politics : नेताओं की जेब खाली – जनता की हंसी जारी!

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के वरीय उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद ने की, जबकि संचालन रामेश्वर सिंह प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश ने किया. अंत में लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Bihar : नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, मोतिहारी पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित!

यह समारोह न केवल खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी रहा बल्कि दर्शकों के लिए भी खेल और सांस्कृतिक रंगों का अद्भुत संगम साबित हुआ.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.