भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोमवार को काराकाट से निर्दलीय चुनाव नामांकन दाखिल किया और करीब 30 किलोमीटर का रोड शो किया. नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में ज्योति ने पति का नाम नहीं लिखा और अपने वैवाहिक स्थिति कॉलम में खुद को परित्यक्त नारी बताया. उन्होंने बताया कि उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया है.
Bihar Election : पप्पू यादव ने लालू यादव को दी नसीहत, गठबंधन धर्म निभाएं या अलग हो जाएं!
ज्योति सिंह ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 18.8 लाख रुपए बताई, जिसमें 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार, 30 ग्राम सोना और 80 हजार रुपए कैश शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जनता जिस चीज़ से परेशान है, वही उनका मुद्दा है और महिलाओं ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया.
Bihar Election : महागठबंधन में सुलह: कांग्रेस उम्मीदवार बाहर, शिवानी शुक्ला मैदान में!
ज्योति ने मीडिया से बातचीत में पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पवन सिंह चुनाव के दौरान दूसरी महिला के साथ होटल में रहते थे और उन्हें प्रताड़ित किया गया. उन्होंने दावा किया कि तनाव के कारण उन्होंने 25 स्लीपिंग पिल्स ली थीं.
इसके अलावा ज्योति ने कहा कि वे लखनऊ में पवन सिंह से मिलीं, लेकिन उनके साथ बदतमीजी की गई और प्रशासन की मदद से भी उनका मामला सही तरह से नहीं सुलझा. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी ड्रामे के लिए नहीं बल्कि अपने हक और सच्चाई के लिए चुनाव में उतरना है.
पवन सिंह ने इस पूरे विवाद पर कहा कि परिवार की बातें कमरे में होती हैं, कैमरे पर नहीं, और उन्होंने ज्योति के आरोपों को असत्य बताया. उन्होंने कहा कि ज्योति से बातचीत सम्मानपूर्वक हुई और कोई अनहोनी नहीं हुई.
Bihar Election : एक सीट… दो सिंबल… और उम्मीदवार वही! नवीन कुमार ने VIP और RJD से भरा नामांकन!
पवन और ज्योति की शादी 2018 में हुई थी, जबकि पवन की पहली पत्नी ने 2015 में आत्महत्या कर ली थी. 2024 में पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव के दौरान ज्योति ने उनके लिए प्रचार किया था, लेकिन चुनाव नतीजों के बाद दोनों के बीच अलगाव की खबरें सामने आईं. ज्योति का कहना है कि वे न्याय पाने और अन्य महिलाओं को भी इस तरह के अन्याय से बचाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.