Advertisement

Bihar Election : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर केस दर्ज, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और अराजकता फैलाने का आरोप!

काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा और अराजकता फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी एसडीएम प्रभात कुमार की ओर से मंगलवार को दर्ज कराई गई.

Bihar Election : चुनाव नतीजे से पहले पटना में गरजा ‘टाइगर अभी जिंदा है’ का पोस्टर!

मामला तब सामने आया जब सोमवार देर रात एसडीएम ने विंध्यवासिनी होटल के उस कमरे की तलाशी ली, जहां ज्योति सिंह ठहरी हुई थीं. तलाशी के दौरान ज्योति और एसडीएम के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Bihar Election : चुनाव खत्म होने के बाद मतदान केंद्र पर मिला पर्चा, DM ने दी सफाई — कहा, यह मॉक पोल की पर्चियां थीं!

ज्योति सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद और साजिशन बताया है. उन्होंने कहा कि “मेरे खिलाफ यह सब राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है. मेरे कमरे की तलाशी बिना महिला कॉन्स्टेबल की उपस्थिति में ली गई, जो नियमों का उल्लंघन है. जब मैंने इस पर आपत्ति जताई, तो मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया गया.”

Bihar Election : तेजप्रताप यादव बोले – एग्जिट पोल नहीं, जनता का पोल खुलने वाला है!

सूत्रों के अनुसार, प्रशासन का कहना है कि तलाशी प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के तहत की गई थी. वहीं, वायरल वीडियो को लेकर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश भी दिए हैं.

Bihar Election : नवादा वारसलीगंज चुनाव में मारपीट और गाड़ी क्षतिग्रस्त! पुलिस ने 6 को हिरासत में लिया, जानिए पूरी घटना!

ज्योति सिंह के खिलाफ दर्ज इस मामले को लेकर काराकाट का चुनावी माहौल गरमा गया है. समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई उन्हें चुनावी दौड़ से कमजोर करने की कोशिश है, जबकि प्रशासन का दावा है कि कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में की गई है.