Advertisement

Bihar : पवन सिंह vs ज्योति सिंह LIVE ड्रामा! — राजनीति, रिश्ता और सुसाइड का संग्राम अब कैमरे पर!

पटना: भोजपुरी सुपरस्टार और केंद्रीय राजनीति में सक्रिय पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति ने दावा किया कि पवन सिंह उन्हें अबॉर्शन की दवा खिलाते थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा आया जब उन्होंने नींद की 25 गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी.

Politics : चुनाव से पहले लालू खेमे में बगावत की गूंज — भरत बिंद ने छोड़ी राजद की राह!

भावुक ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर अपील की — “पवन सिंह को सुरक्षा मिल गई, लेकिन मेरी सुरक्षा का क्या? मोदी जी, मेरा सिंदूर बचा लीजिए.” उन्होंने कहा कि पवन सिंह के फैंस उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं.

Politics : चिराग पासवान बोले: सीटों की लड़ाई नहीं, सही वक्त पर आएगा फैसला!

ज्योति सिंह ने कहा, “अगर पवन सिंह मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार कर लें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी. मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, बस अपने रिश्ते को मान्यता चाहती हूं.” उन्होंने बताया कि पवन सिंह बार-बार गर्भपात कराते थे और कहते थे कि अभी बच्चा नहीं चाहिए.

Nalanda : मंडल कारा में सुरक्षा बढ़ाई, विदेशी महिला सेंटर पर भी निगरानी!

इधर, पवन सिंह ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि “फैमिली की बातें कैमरे पर नहीं होतीं, कमरे में होती हैं.” उन्होंने कहा कि ज्योति सिंह चुनाव से पहले ध्यान खींचने के लिए ऐसा कर रही हैं. पवन ने दावा किया कि ज्योति विधायक बनने के लिए उनके पास आई थीं.

Politics : जहानाबाद की सड़कों पर बगावती राजद कार्यकर्ता — सुदय यादव को अब कोई नहीं बर्दाश्त करेगा!

इस बीच, केंद्र सरकार ने पवन सिंह को वाई-प्लस सुरक्षा दी है. बताया जा रहा है कि हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की घटना के बाद उन्हें धमकियां मिल रही थीं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पवन सिंह बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. पवन-ज्योति विवाद ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और बिहार की राजनीति दोनों में हलचल मचा दी है.