Advertisement

Bihar : विधवा ने झाझा के सहायक थानाध्यक्ष पर यौन शोषण और धमकी का लगाया आरोप!

जमुई: जिले के झाझा थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला ने सहायक थानाध्यक्ष जनार्दन ठाकुर पर गंभीर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी विश्वजीत दयाल को आवेदन सौंपा, जिसके बाद पुलिस विभाग मामले की जांच में जुट गया है.

Bihar : सोन दियारा का खौफ खत्म, STF ने 1 लाख का इनामी बालू माफिया को दबोचा!

पीड़िता ने आवेदन में बताया कि वर्ष 2024 में वह पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर झाझा थाना गई थी. आरोप है कि सहायक थानाध्यक्ष ने मदद के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और वहाँ 10,000 रुपये की मांग की. इसके बाद कथित तौर पर उसने बेहोशी की हालत में महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

Purnea : धर्म पर चोट! दुर्गा प्रतिमा तोड़ने के बाद गाँव में तनाव बढ़ा!

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया, तो दारोगा ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने और गोली मारने की धमकी दी. इसके साथ ही उसने अभद्र भाषा का प्रयोग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया. पीड़िता ने कहा कि इस घटना के बाद 7 दिसंबर 2024 को आरोपी को कानूनी नोटिस भेजा गया था, जबकि 11 नवंबर 2024 को एसपी कार्यालय को भी शिकायत भेजी गई थी.

Bihar : दरभंगा में ‘माई बहिन योजना’ पर छापा! 122 फॉर्म जब्त, FIR दर्ज!

अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने बताया कि उसका मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, जमुई की अदालत में परिवाद संख्या 36/2024 के तहत विचाराधीन है.

Muzaffarpur : देखते ही देखते धू-धू कर जल गई पिकअप, चालक ने कूदकर बचाई जान!

एसपी विश्वजीत दयाल ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और मामले में जांच का आश्वासन दिया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है. जब आरोपी दारोगा से संपर्क किया गया, तो पता चला कि उनका तबादला दूसरे जिले में हो चुका है.

Bagaha : कानून के रखवालों पर हमला… दरोगा लहूलुहान, हथियार भी छीन ले गए तस्कर!

ग्रामीण और स्थानीय लोग इस मामले में निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं. पीड़िता ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ यौन शोषण, धमकी और अवैध वसूली जैसी गंभीर धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.