जहानाबाद: लगातार हो रही बारिश के कारण फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था. शुक्रवार की रात लगभग 2 बजे अचानक आई बाढ़ ने कई गांवों में तबाही मचा दी. बाढ़ के तेज बहाव से फल्गु नदी का तटबंध टूट गया, जिससे 25 गाँव जलमग्न हो गए. प्रभावित इलाकों में भारथू, नंदना, तुलसीपुर, मेटरा, बेलदरिया, परातियावा, शाहपुर और सबाजपुर शामिल हैं.
Bihar : एक ही मोहल्ले में पाँच मौतें, कस्बा मातम में… जिम्मेदार कौन?
ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी नदी के इस हिस्से में तटबंध टूटा था, लेकिन प्रशासन द्वारा सही मरम्मत नहीं की गई. नंदना गाँव के किसान अरविंद शर्मा ने बताया कि टूटे तटबंध के कारण लगभग दो दर्जन गांवों में पानी घुस गया, और धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा, “अब हम दाने-दाने के लिए भी मोहताज हो गए हैं.”
Patna : 8 से बढ़कर 11 तक पहुँचा मौत का आंकड़ा, पटना हादसे ने उजाड़ दिया पूरा गाँव!
बाढ़ के कारण कई इलाकों में सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं. सुकियवा-क्षुनकी-पथ मार्ग पर पानी सड़क के ऊपर से तीन फीट बह रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर चिंता व्यक्त की है.
Politics : पाकिस्तान की महिलाएं वोटर बनीं… प्रशासन कहां सो रहा था?
अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी और सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों ने तटबंध का निरीक्षण किया, लेकिन मरम्मत का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाएगा.
इस आपदा ने स्थानीय किसानों और ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. फसलें बर्बाद होने के साथ ही कई परिवारों को अपने घरों में पानी रोकने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल राहत और प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
Jamui : 5 दिन में 3 मरीज… परिजन ही बन गए स्ट्रेचर!
बाढ़ की इस आपदा ने दिखा दिया कि नदियों के तटबंध की निगरानी और मरम्मत में प्रशासन की लापरवाही सीधे लोगों की जिंदगी पर असर डाल सकती है.
रिपोर्ट: गौरव कुमार, जहानाबाद.
Leave a Reply