Advertisement

Politics : मांझी बोले: ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर से फैल रही सांप्रदायिकता!

गया में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टरों पर अपनी आपत्ति जताते हुए इसे समाज में सांप्रदायिक जहर फैलाने की साजिश बताया. मांझी ने कहा कि धर्म का असली मतलब इंसान बनना और बनाना है, लेकिन इसे नफरत फैलाने के औजार के रूप में इस्तेमाल करना किसी भी सभ्य समाज के लिए खतरनाक है.

Politics : पीके बोले- डिप्टी CM सम्राट चौधरी 6 हत्याओं के आरोपी! गिरफ्तारी कब होगी? अशोक चौधरी की 100 करोड़ की संपत्ति पर भी उठाया सवाल!

मांझी आजाद पार्क में आयोजित आदर्श लीला समिति की रामलीला उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के बरेली और गया में ऐसे पोस्टर साफ तौर पर साम्प्रदायिकता की बदबू फैला रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से कहा कि ऐसे मामलों में लोहे की तरह सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Politics : बड़े राजनीतिक परिवारों में बढ़ी दूरी… तेजप्रताप ने अखिलेश को कर दिया ब्लॉक!

मंत्री ने रामायण की चौपाई ‘भय बिन होत न प्रीति’ का हवाला देते हुए चेताया कि अगर सख्ती नहीं होगी तो इस तरह के प्रयोग बार-बार होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में रहना है तो भारत की बात करनी होगी और धर्म की आड़ में राष्ट्रीयता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के जरिए बाहरी तत्वों को हटाने की कोशिश की जा रही है, जो समाज में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं.

Politics : पटना की गलियों में सियासी झटका – जनसुराज और प्रशांत किशोर के खिलाफ विवादित पोस्टर!

मांझी ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर भी टिप्पणी की और कहा कि गिरिराज भी ‘आई लव मोहम्मद’ के जवाब में उसी अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने राजनीति और सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि यह मामला अभी टला हुआ है और दुर्गा पूजा के बाद अंतिम बातचीत हो सकती है.

Ara : भोजपुर का कौशलेश रंगों से लिख रहा है इतिहास… बिहार कला पुरस्कार 2025 के बने विजेता!

मांझी के बयान ने गया और बिहार में धार्मिक सद्भाव और साम्प्रदायिक एकता पर नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि समाज में नफरत फैलाने वाले तत्वों पर कड़ा और समयबद्ध कार्रवाई हो.