Advertisement

Bihar Election : लालू यादव के भेष में JDU समर्थक, तीर से तोड़ी लालटेन!

विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान एक अनोखी घटना सामने आई है. खबर के मुताबिक, JDU समर्थक ने लालू यादव के भेष में कपड़े पहनकर, एक लालटेन को तीर से तोड़ने का नाटक किया.

Bihar Election : गयाजी के इमामगंज से दीपा मांझी ने 25,856 वोटों से दर्ज की जीत!

स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि चुनावी रंग में इस स्टंट का मकसद विरोधी दल के प्रतीक को निशाना बनाना था. इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है.

Bihar Election : झाझा से दामोदर रावत और सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी ने दर्ज की शानदार जीत!

हालांकि, इस दौरान किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है. प्रशासन और पुलिस ने मामले की निगरानी शुरू कर दी है, और चुनाव के दौरान ऐसी घटनाओं पर नजर रखने की चेतावनी जारी की है.

Bihar Election : अशोक महतो की पत्नी बनी वारसलीगंज की विजेता, देखें शुरुआती रुझान!

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह घटना चुनावी माहौल को हल्का-फुल्का बनाने के साथ-साथ जनता का ध्यान खींचने का तरीका भी माना जा रहा है.