Advertisement

Politics : नीतीश के घर में ही विरोध की आग, बोले कार्यकर्ता- परिवारवाद नहीं, जनवाद चाहिए!

नालंदा: बिहार की राजनीति में बड़ा झटका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके पैतृक क्षेत्र हरनौत (नालंदा) से लगा है. जेडीयू के भीतर परिवारवाद को लेकर जबरदस्त विरोध के स्वर उठे हैं. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुली चेतावनी दी है कि अगर इस बार हरनौत से हरिनारायण सिंह या उनके पुत्र को टिकट दिया गया, तो वे चुनाव बहिष्कार (बॉयकॉट) करेंगे.

Politics : PK की पार्टी में भूचाल, नेताओं ने लगाया टिकट बेचने का आरोप, सैकड़ों कार्यकर्त्ता ने दिया इस्तीफा!

हरनौत से लगातार पांच बार विधायक रह चुके हरिनारायण सिंह को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजयकांत सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमेशा परिवारवाद के खिलाफ बात करते हैं, लेकिन अब उनके गढ़ में वही परिवारवाद हावी हो गया है.

Politics : पूर्व सांसद ने JDU छोड़ा, RJD जॉइन किया! बिहार विधानसभा चुनाव में नई हलचल!

संजयकांत सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में हरिनारायण सिंह ने खुद कहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और बेटे को मौका देंगे, लेकिन बाद में खुद उम्मीदवार बन गए. अब फिर अपने पुत्र अनिल कुमार के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में असंतोष और गहराता जा रहा है.

Politics : समस्तीपुर के विभूतिपुर से चुनाव लड़ने वाले लोजपा नेता गिरफ्तार, रिटायर्ड जज से 4.49 करोड़ की ठगी का आरोप!

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया है — अगर टिकट हरिनारायण या उनके पुत्र को दिया गया, तो वे खुलेआम विरोध करेंगे और चुनावी मैदान में उन्हें हराने तक का काम करेंगे. कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि इस बार हरनौत से या तो नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार या फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजयकांत सिन्हा को मौका दिया जाए.

Politics : शंकराचार्य लड़ाएंगे 243 सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी — बोले, ‘अब सनातनी तय करेंगे बिहार का भविष्य!

हरनौत में यह बगावत सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र का असंतोष नहीं, बल्कि जेडीयू के भीतर उठते असंतोष और अंदरूनी दरार का संकेत माना जा रहा है, जो आगामी चुनाव में पार्टी की राह कठिन बना सकता है.

वीरेंद्र कुमार, नालंदा.