Advertisement

Politics : लोकतंत्र में ऐसी जुबान? JDU सांसद के घर उड़ाने की धमकी!

Politics : लोकतंत्र में ऐसी जुबान? JDU सांसद के घर उड़ाने की धमकी!

सीतामढ़ी: शहर के चर्चित कारोबारी पुट्टू खान हत्याकांड को लेकर लोगों का गुस्सा लगातार उफान पर है. इसी कड़ी में शुक्रवार शाम मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक एक कैंडल मार्च निकाला गया. लेकिन इस मार्च के दौरान राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा का दिया गया बयान अब विवाद का बड़ा कारण बन गया है.

Gopalganj : 1987 की फिल्म ‘प्रतिघात’ का विलेन इसी नेता पर आधारित था!

दरअसल, कैंडल मार्च में मौजूद मीडिया से बात करते हुए राघवेंद्र कुशवाहा ने ऑन कैमरा यह कह डाला कि “सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर को डायनामाइट लगाकर उड़ा देंगे.” उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.

Patna : एक सुबह, 8 जानें चली गईं… सड़क पर रोते परिजन!

मार्च का नेतृत्व राजद के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा कर रहे थे. उनके साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. भीड़ का कहना था कि पुट्टू खान की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. इसी गुस्से के बीच यह विवादित बयान सामने आया.

Politics : मोदी मंच पर दिखी RJD की टूट!

गौरतलब है कि बीते महीने दिनदहाड़े सीतामढ़ी के चर्चित व्यवसायी पुट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब से लेकर अब तक जिले में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है और लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.

Politics : राजद की योजनाओं का रोड शो – क्या जनता तैयार है?

राजद नेता का यह धमकी भरा बयान सामने आने के बाद अब मामला राजनीतिक मोड़ ले चुका है. विरोधी दल इस बयान को लेकर राजद पर हमलावर हो गए हैं. वहीं, जनता के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करना एक बात है, लेकिन इस तरह की धमकी लोकतंत्र में कितनी जायज़ है?

Jamui : यह सड़क नहीं, जनता के टैक्स का बहता हुआ पैसा है?

फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन की भी नजर इस मामले पर है. आने वाले दिनों में इस बयान को लेकर कार्रवाई होती है या नहीं, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *