पटना में शनिवार को जदयू (JDU) ने एक अनोखी राजनीतिक प्रदर्शनी लगाई, जिसका नाम रखा गया — “याद करो जंगलराज के दिन”. इस प्रदर्शनी में 1990 के दशक के अखबारों की पुरानी कटिंग्स, तस्वीरें और सुर्खियां दिखाकर पार्टी ने लालू यादव के शासनकाल को “आतंक राज” बताया.
Bihar Election : बेलागंज में मंच धंस गया, लेकिन नीतीश बोले—सब ठीक है! देखें कैसे बची सीएम की जान?
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा— “यह प्रदर्शनी इसलिए लगाई गई है ताकि बिहार के लोग याद रखें कि उस दौर में हालात कैसे थे. हम नहीं, तात्कालीन हाईकोर्ट और मीडिया कहती थी कि लालू राज में अपराधियों का राज था. उस समय अखबारों में छपता था— लालू हर इंच माफिया लगते हैं.”
Bihar Election : सड़क पर बिखरी VVPAT पर्चियां, क्या बिहार में वोट चोरी का खेल?
नीरज ने आगे कहा कि “आज अगर कोई मंत्री या विधायक अपराधियों से जुड़ा पाया जाता है तो तुरंत कार्रवाई होती है. पहले ऐसा नहीं था— कानून बोलता नहीं था, अपराधियों की चिता जलती थी. नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज कायम किया है.”
Bihar Election : 3 मिनट का भाषण, 20 सभाएँ — तेजस्वी का तेज़ रफ्तार चुनावी मिशन!
प्रदर्शनी में 90 के दशक के अपहरण, डकैती, लूट, भ्रष्टाचार और पलायन से जुड़ी खबरें दिखाई गईं.
“भ्रष्टाचार की गाथा”, “अपराध की राजधानी”, “बिहार का पलायन काल” जैसे शीर्षकों से पुराने समाचार प्रदर्शित किए गए.
Bihar Election : सीतामढ़ी में पीएम का तंज—RJD बच्चों के हाथ में दुनाली, हम लैपटॉप दे रहे हैं!.
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा—“जब लालू यादव नामांकन और प्रचार में जा सकते हैं तो तबीयत खराब का बहाना क्यों? बिहार की जनता को फिर वही दौर नहीं चाहिए. यह याद दिलाना जरूरी है कि लालूवाद क्या था.”

























