नोखा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मतदान के दिन नागेंद्र चंद्रवंशी अपने वाहन पर जदयू का झंडा लगाकर बूथों का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Bihar Election 2025 : बिहार में वोटिंग खत्म 68.52% मतदान हुआ, किशनगंज में 77.75% तो नवादा में सिर्फ 57.76% वोटिंग, रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन को 73-91 सीटें मिलने की संभावना!
मामले की जांच के बाद सीओ मधुसूदन चौरसिया ने चुनाव आयोग के निर्देश पर नोखा थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी प्रत्याशी या दल के प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होती, फिर भी प्रत्याशी ने नियमों की अनदेखी की.
वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने इस घटना को आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताया है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है. इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि किसी भी प्रत्याशी को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

























