Advertisement

Bihar Election : जदयू की दूसरी लिस्ट में 44 कैंडिडेट्स, महिलाओं और मुस्लिमों पर जताया भरोसा!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जदयू ने गुरुवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जबकि बुधवार को पहली लिस्ट में 57 कैंडिडेट्स की घोषणा की गई थी. अब जदयू सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

Bihar Election : सोनबरसा से नीतीश ने रत्नेश सदा को थमाया सिंबल, LJP(R) बोले – ये क्या मजाक है?

इस सूची में कुल 13 महिलाओं को टिकट दिया गया है और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा गया है. जदयू ने अपने सिटिंग विधायकों पर भरोसा जताया है और कुल 37 विधायकों को रिपीट किया गया है. इसके अलावा, 12 मंत्रियों को भी टिकट मिला है.

Bihar Election : नीतीश की नाराजगी के बीच BJP ने 48 उम्मीदवार घोषित, सीटों पर विवाद जारी!

जदयू ने सीट बंटवारे में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है. कुल 37 सीटें पिछड़े वर्ग, 22 अति पिछड़े, 22 सामान्य वर्ग, 4 अल्पसंख्यक और 1 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को दी गई हैं.

Bihar Election : सीटें बंटीं या गठबंधन टूटा? पटना में राजनीति का खेल शुरू — मांझी बोले ‘चिराग नहीं, अब मैं जलाऊंगा!

दूसरी लिस्ट में कुछ खास नामों को शामिल किया गया है. मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धूमल सिंह और कुचायकोट से अमरेंद्र पांडेय को टिकट दिया गया है. वहीं, बेलागंज से मनोरमा देवी को एक बार फिर से मौका मिला है. दूसरी लिस्ट में 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

Bihar Election : नीतीश के नाराज़गी के बीच बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी!

इस बार जदयू ने बाहुबली उम्मीदवारों पर भी भरोसा जताया है. पहले फेज की लिस्ट में कुल 3 बाहुबली कैंडिडेट शामिल हैं. इस प्रकार, पार्टी ने सियासी ताकत और लोकप्रियता दोनों को ध्यान में रखते हुए चुनावी रणनीति बनाई है.

Bihar Election : परिवारवाद पर फुल स्टॉप या नई शुरुआत? मांझी ने बहू और समधन दोनों को थमाया टिकट!

चिराग पासवान के दावे वाली 5 सीटों – सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरबा – पर भी जदयू ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इससे संकेत मिलता है कि नीतीश कुमार ने एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले में कुछ बदलाव किए हैं.

Bihar Election : गठबंधन में दरार.. राजद ने सूरजभान सिंह की पत्नी, तेजप्रताप की साली करिश्मा और खेसारी की पत्नी चंदा, रीतलाल यादव की पत्नी को दिया टिकट!

विशेष रूप से, सम्राट चौधरी के लिए जदयू ने अपनी सिटिंग सीट तारापुर छोड़ दी, ताकि वे बीजेपी कोटे से चुनाव लड़ सकें. इसके अलावा, परबत्ता सीट भी गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ी गई है. जदयू और बीजेपी ने मिलकर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय किया है, जबकि बाकी 41 सीटें सहयोगी दलों में बांटी गई हैं.

Bihar Election : बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट!

2025 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 14 नवंबर को आने की संभावना है.

Bihar Election : दादी की तस्वीर संग तेज प्रताप का इमोशनल नॉमिनेशन!

इस सूची के साथ जदयू ने महिलाओं, मुस्लिमों, पिछड़े और बाहुबली उम्मीदवारों को शामिल कर चुनावी रणनीति मजबूत की है. पार्टी का यह कदम विधानसभा चुनाव 2025 में जीत सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम रणनीतिक फैसला माना जा रहा है.

जदयू की फाइनल लिस्ट देखिए
क्रम संख्या सीट जदयू उम्मीदवार

  1. वाल्मीकिनगर धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह
  2. सिकटा समृद्ध वर्मा
  3. नरकटिया विशाल साह
  4. केसरिया शालिनी मिश्रा
  5. शिवहर श्वेता गुप्ता
  6. सुरसंड नागेंद्र राउत
  7. रुन्नीसैदपुर पंकज मिश्रा
  8. हरलाखी सुधांशु शेखर
  9. बाबूबरही मीना कामत
  10. फुलपरास शीला मंडल
  11. लौकहा सतीश साह
  12. निर्मली अनिरुद्ध प्रसाद यादव
  13. पिपरा राम विलास कामत
  14. सुपौल विजेंद्र प्रसाद यादव
  15. त्रिवेणीगंज सोनम रानी सरदार
  16. रानीगंज अचमित ऋषिदेव
  17. अररिया शगुफ्ता अजीम
  18. जोकिहाट जनाब मंजर आलम
  19. ठाकुरगंज गोपाल अग्रवाल
  20. अमौर सबा जफर
  21. रुपौली कलाधर मंडल
  22. धमदाहा लेशी सिंह
  23. कदवा दुलालचंद्र गोस्वामी
  24. मनिहारी शंभु सुमन
  25. बरारी विजय सिंह निषाद
  26. गोपालपुर बुलो मंडल
  27. सुल्तानगंज ललित नारायण मंडल
  28. कहलगांव शुभानंद मुकेश
  29. अमरपुर जयंत राज
  30. धोरैया मनीष कुमार
  31. बेलहर मनोज यादव
  32. चैनपुर जमा खान
  33. करगहर बशिष्ठ सिंह
  34. काराकाट महाबली सिंह
  35. नोखा नागेंद्र चंद्रवंशी
  36. कुर्था पप्पू कुमार वर्मा
  37. जहानाबाद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
  38. घोसी ऋतुराज कुमार
  39. नबीनगर चेतन आनंद
  40. रफीगंज प्रमोद कुमार सिंह
  41. बेलागंज मनोरमा देवी
  42. नवादा विभा देवी
  43. झाझा दामोदर रावत
  44. चकाई सुमित कुमार सिंह