राजगीर: 24 अगस्त 2025: प्रतिष्ठित हीरो एशिया कप राजगीर 2025 के लिए जापान की पुरुष हॉकी टीम शनिवार देर रात बिहार पहुँची. टूर्नामेंट के इतिहास में जापान अब तक पाँच बार चौथे स्थान पर रहा है, लेकिन पदक जीतने में सफल नहीं हुआ. इस बार टीम का मुख्य लक्ष्य इस ‘जिंक्स’ को तोड़कर पहली बार पदक हासिल करना है.
Politics : पूर्णिया की सड़कों पर इतिहास – राहुल-तेजस्वी की बुलेट राइड!
वर्तमान में एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज जापान को पूल-ए में रखा गया है, जिसमें मेज़बान भारत, चीन और कज़ाखस्तान शामिल हैं. जापान अपना अभियान 29 अगस्त को कज़ाखस्तान के खिलाफ शुरू करेगा. इसके बाद 31 अगस्त को भारत के साथ रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, जबकि अंतिम पूल मैच 1 सितंबर को चीन के विरुद्ध होगा.
Patna : इस बहू ने साबित कर दिया… बेटी से कम नहीं बहू!
टीम के आगमन पर कप्तान राइकी फुजीशिमा ने कहा, “राजगीर में हमारे पहले टूर्नामेंट को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं. हमारा मुख्य लक्ष्य एशिया कप 2025 जीतकर 2026 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है. पूरी टीम जोश और जज़्बे के साथ खेलने के लिए तैयार है. भारत के खिलाफ मैच सबसे कठिन होगा, लेकिन हमें अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है. इस बार हम podium finish हासिल करेंगे.”
Politics : चुनावी मौसम गरम… तेजस्वी पर यूपी से महाराष्ट्र तक FIR!
जापान की टीम के स्वागत के लिए स्थानीय लोग और हॉकी प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक इंतजार किया. स्वागत समारोह में आदिवासी नृत्य और ढोल की थाप ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया.
Gopalganj : 1987 की फिल्म ‘प्रतिघात’ का विलेन इसी नेता पर आधारित था!
हीरो एशिया कप राजगीर 2025 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखे जा सकते हैं. वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के दर्शक टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण Watch.Hockey पर देख सकते हैं.
Nalanda : नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर और महाबोधि मंदिर – अब सीधे ट्रेन से!
राजगीर में हॉकी प्रेमियों और खिलाड़ियों की यह गर्मजोशी और उत्साह यह दर्शाता है कि एशिया कप 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए इतिहास रचने का मंच बनने जा रहा है. जापान की टीम पहली बार पदक जीतकर एशिया कप के इतिहास में अपना नाम दर्ज करने की पूरी तैयारी में है.
Leave a Reply