बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनसूराज पार्टी ने लखीसराय सीट पर बड़ा दांव खेला है. पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने वैश्य समाज के बड़े व्यापारी सुरेश प्रसाद को पार्टी का सिंबल सौंपा है.
Bihar Election : परिवारवाद पर फुल स्टॉप या नई शुरुआत? मांझी ने बहू और समधन दोनों को थमाया टिकट!
सुरेश प्रसाद लखीसराय के जाने-माने व्यवसायी हैं और इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर हैं. जनसूराज पार्टी ने इस बार वैश्य समाज पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद व्यापारिक समुदाय में खुशी की लहर है.
Bihar Election : मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल… क्या अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव?
प्रत्याशी सुरेश प्रसाद ने बताया कि वे 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि जनसूराज पार्टी आम लोगों की आवाज बनकर उभरी है, और वे इस चुनाव में जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे.
Bihar Election : वैशाली की महनार सीट पर खींचतान: JDU ने चिराग को पीछे धकेला, उमेश कुशवाहा को उतारा!
स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि सुरेश प्रसाद एक साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति हैं, और उनके मैदान में उतरने से लखीसराय में मुकाबला रोचक हो गया है.
