Advertisement

Bihar Election : जनसुराज या जनधोखा? कार्यकर्ता ने लगाए ₹21,000 लेकर टिकट नही देने का आरोप!

जनसुराज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता सुरेश प्रसाद, जो 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे, ने पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुरेश प्रसाद का कहना है कि उन्होंने टिकट रजिस्ट्रेशन के नाम पर 21 हजार रुपये पार्टी को PhonePe के माध्यम से जमा किए थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद भी अब तक राशि वापस नहीं की गई.

Bihar : गया में दिवाली की सुबह गोलियों की गूंज — मेयर पर बेटे की हत्या का आरोप, पिता बोले: अब मुझे भी मार देंगे!

सुरेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने 31 जनवरी 2025 को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था और पार्टी के निर्देशानुसार 21 हजार रुपये दिए थे. उस समय कहा गया था कि जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलेगा, उनका पैसा लौटा दिया जाएगा. लेकिन टिकट वितरण के समय पार्टी ने वादा तोड़ दिया और क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति को टिकट दे दिया.

Bihar Election : चिराग पासवान बोले — मुझे भी सीएम बनना है, लेकिन नीतीश अब भी NDA का चेहरा!

सुरेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर ने 50 लाख रुपये लेकर लखीसराय का टिकट एक ऐसे व्यक्ति को दे दिया जो न तो विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है और न ही पुराना सदस्य. उन्होंने कहा कि “प्रशांत किशोर ने दोहरा चरित्र दिखाया और जनसुराज के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया.

Bihar Election : सूरत जैसा कांड बिहार में भी? प्रशांत किशोर ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप!

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनका पैसा वापस नहीं किया गया तो वह कोर्ट में मुकदमा दायर करेंगे. इसकी सूचना उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती (जनसुराज पार्टी, पटना) को भी दी है.

Bihar Election : नीतीश ने महिला कैंडिडेट को गले में माला पहनाई, संजय झा से बोले– हाथ काहे पकड़ते हो भाई?

सुरेश प्रसाद ने लखीसराय की जनता से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाज नेताओं और पैसों के दम पर टिकट लेने वालों का बहिष्कार करें. उन्होंने कहा, “मैंने ढाई साल पहले जब जनसुराज ज्वाइन किया था, तब जिले में कोई इस पार्टी को नहीं जानता था. अपने अथक प्रयासों से मैंने जनसुराज को जन-जन तक पहुंचाया, लेकिन टिकट वितरण में मुझे विश्वासघात मिला.”

Bihar Election : महागठबंधन में खींचतान, NDA और INDIA गठबंधन में CM फेस नहीं!

उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब जनसुराज में टिकट का खेल केवल पैसों और प्रभावशाली लोगों के बीच सिमट गया है. “चोर-चोर मौसेरे भाई” जैसे शब्दों से उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की.

Bihar Election : मंगलसूत्र पहना, सिंदूर लगाया लेकिन हलफनामे में लिखा ‘परित्यक्त नारी’—ज्योति सिंह का रोड शो!

सुरेश प्रसाद ने अपने दावों के समर्थन में टिकट वितरण से संबंधित दो लिफाफों की फोटो और 21 हजार रुपये की भुगतान रसीद भी संलग्न की है.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.