बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी ने गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन देने का ऐलान किया. पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज गोपालगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस मौके पर अनूप श्रीवास्तव ने जन सुराज में शामिल होने का ऐलान भी किया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया में अक्सर बूथ स्तर पर अन्याय देखा गया है. अब ऐसी स्थिति है कि उम्मीदवारों को ही लूटा जा रहा है और बड़े नेता नैतिकता को ताक पर रखते हुए दूसरे दलों के उम्मीदवारों को दबाव में ला रहे हैं. उन्होंने कहा, अनूप जी का गोपालगंज में काम उत्कृष्ट रहा है. भाजपा में उनका लंबा अनुभव है, लेकिन पार्टी ने उन्हें अनदेखा किया और किसी और को उम्मीदवार बनाया. अब उन्होंने निर्दलीय नामांकन किया है और जन सुराज उन्हें पूरी मदद देगा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि यह कदम गोपालगंज की विशेष परिस्थिति के चलते लिया गया है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे व्यक्ति को मौका दें जिसे पार्टी ने अनदेखा किया. अगर अनूप जी जीतेंगे तो न सिर्फ गोपालगंज बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ किसी प्रकार की नाइंसाफ़ी नहीं होगी.
Bihar Election : मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित करना बताया सिर्फ ‘आई वॉश’!
उन्होंने यह भी बताया कि गोपालगंज से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शशि शेखर सिन्हा को दबाव डालकर नामांकन वापस कराना पड़ा. प्रशांत किशोर ने इसे पार्टी और जनता दोनों के लिए एक बड़ी गलती बताया और कहा कि इस गलती की भरपाई के लिए अनूप श्रीवास्तव को समर्थन दिया गया.
Bihar Election : जीविका दीदियों को लेकर सियासत गरमाई: नीतीश बनाम तेजस्वी आमने-सामने!
इससे पहले अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि वे साल 1973 से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. दो बार चुनाव लड़ने का प्रयास किया लेकिन अवसर नहीं मिला. इस बार उनकी दावेदारी सबसे मजबूत थी, लेकिन धनबल के कारण किसी और को टिकट दिया गया. उन्होंने पार्टी को चुनौती दी कि अपना सर्वे सार्वजनिक करें और साबित करें कि उनकी दावेदारी कमजोर है.
Bihar Election : तेजस्वी यादव का दावा: बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी!
अनूप श्रीवास्तव ने कहा, मैंने सभी पदों से इस्तीफा दिया और प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी. प्रशांत किशोर जी का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया और सहयोग दिया.
Bihar Election : बिहार में चुनावी रण हुआ तेज — राजद ने लॉन्च किया सॉन्ग, तेजस्वी पर टिकी निगाहें!
गोपालगंज की जनता अब इस चुनाव में देखेगी कि निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव का जन सुराज पार्टी का समर्थन उन्हें जीत दिला पाएगा या नहीं. इस कदम से राजनीतिक माहौल और तेज हो गया है और भाजपा की नीतियों पर भी सवाल उठे हैं.


























