Advertisement

Bihar News : नालंदा में PK का डबल दांव, एनडीए और महागठबंधन दोनों की नींद उड़ी!

बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे नामांकन की रफ्तार तेज हो रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचलें भी बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने नालंदा जिले में डबल सियासी धमाका करते हुए दो नए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

Bihar Election : ऊंट-घोड़े और हजारों समर्थकों के साथ शेखपुरा में निर्दलीय नामांकन, मामला FIR तक पहुँचा!

पार्टी ने हरनौत विधानसभा क्षेत्र से कमलेश पासवान और इस्लामपुर सीट से तनुजा कुमारी को उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों को संगठन के जमीनी और ईमानदार चेहरों में गिना जाता है.

Bihar News : जेल से ही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे शरजील इमाम, बहादुरगंज से निर्दलीय!

बिहारशरीफ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. घोषणा के साथ ही समर्थकों ने नारेबाजी कर दोनों उम्मीदवारों का स्वागत किया.

Bihar Election : सम्राट चौधरी 16 अक्टूबर को तारापुर से करेंगे नामांकन, नीतीश और योगी रहेंगे मौजूद!

हरनौत से उम्मीदवार कमलेश पासवान ने कहा कि वे एक साधारण कार्यकर्ता हैं और प्रशांत किशोर द्वारा जताए गए भरोसे को वे जनता की सेवा से साबित करेंगे. उन्होंने कहा, अब जनता बोलेगी, नेता नहीं. हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, सेवा है.

Bihar Election : JDU ने 7 उम्मीदवारों को दिया सिंबल, अनंत सिंह और सम्राट चौधरी करेंगे नामांकन!

वहीं इस्लामपुर सीट से उम्मीदवार और जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने कहा कि जन सुराज पार्टी ने महिलाओं को जो सम्मान दिया है, वह ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा, अब पंचायत से लेकर विधानसभा तक महिला सशक्तिकरण की गूंज सुनाई देगी.

Bihar Election : बिहार में कांग्रेस की तैयारी: 243 सीटों पर उम्मीदवार, आरजेडी ने सिंबल बांटना शुरू किया!

पार्टी की ओर से कहा गया कि जन सुराज में ‘टिकट नहीं, जिम्मेदारी’ दी जाती है. जो लोग त्याग और ईमानदारी से जनता के बीच काम कर रहे हैं, वही सच्चे उम्मीदवार हैं.

Bihar Election : ठाकुरगंज में बदलाव की लहर! जनसुराज ने इकरामूल हक को बनाया उम्मीदवार — जनता तैयार!

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नालंदा में जन सुराज का यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ में सीधी सेंध है. प्रशांत किशोर का यह ‘डबल दांव’ एनडीए और महागठबंधन—दोनों के समीकरणों में हलचल मचा सकता है.

वीरेंद्र कुमार, नालंदा.