Advertisement

Bihar News : जमुई में टाउन थाना के प्राइवेट चालक ने तलवार से हमला कर युवक को घायल किया, वीडियो वायरल!

जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. घर के पास फ़ॉर व्हीलर वाहन खड़ी करने को लेकर टाउन थाना के प्राइवेट चालक नंदलाल साव ने दबंगई दिखाते हुए तलवार से हमला कर विनोद साव के पुत्र विनय कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Bihar News : सहरसा में जीविका दीदियों की मस्ती, गुब्बारा लूट का मजेदार वीडियो वायरल!

घायल विनय कुमार को परिजनों ने बुधवार की रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी टाउन थाना पुलिस को दी गई.

Bihar News : नालंदा का रिश्वतखोर सरकारी बाबू 4,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!

घटना का वीडियो गुरुवार की सुबह सामने आया, जिसमें नंदलाल साव तलवार लेकर मारने की कोशिश करता दिख रहा है. वीडियो में कुछ लोग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नंदलाल साव की दबंगई साफ दिखाई दे रही है.

Bihar News : अमेरिकन बुलडॉग का खौफ… 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत!

विनय कुमार ने आरोप लगाया कि सिर्फ नंदलाल साव ही नहीं, बल्कि मुकेश साव, उमेश साव और महेश साव भी इस मारपीट में शामिल थे. उन्होंने बताया कि वे अपना फ़ॉर व्हीलर वाहन खड़ा कर के थे, तभी महेश साव आया और गाड़ी हटाने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद जब उनके भाई आए, तब गाड़ी हटाने की बात कही गई, इसी बीच नंदलाल साव, जो टाउन थाना का प्राइवेट चालक है, तलवार लेकर उनके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया.

Bihar News : पटना से गोपालगंज तक… पूरा बिहार धुंध में गायब!

घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है. लोग इस तरह की दबंगई और हिंसा पर नाराजगी जता रहे हैं. घायल विनय साव ने बताया कि वह टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराएंगे और पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.

Bihar News : सहरसा के पहलवानों ने फ्री स्टाइल कुश्ती में जीते 5 मेडल, हरेन्द सिंह मेजर बने तकनीकी पदाधिकारी!

पुलिस ने कहा है कि वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना यह दिखाती है कि प्रशासनिक दबदबा और सत्ता का गलत इस्तेमाल आम जनता के लिए कितनी गंभीर चुनौती बन सकता है.