बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जमुई के बरहट थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सिपाही की पहचान दरभंगा जिले के हरपुर निवासी विजय तिवारी के रूप में हुई है.
Bihar : इंदिरा आवास योजना का मकान बना काल, पटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत!
जानकारी के अनुसार, विजय तिवारी चुनाव ड्यूटी पर जमुई आए थे. ड्यूटी के दौरान उन्होंने शराब पी ली और बरहट इलाके में लोगों से गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सिपाही को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा आरोप — अमित शाह अफसरों से धमकी दिलवा रहे?
रविवार सुबह करीब 10 बजे उसे मेडिकल जांच के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां सिपाही नशे की हालत में हंगामा करता रहा. डॉक्टर सैयद नौशाद अहमद और डॉक्टर मनीष कुमार की टीम ने जांच की और मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई.
Bihar Election : हरियाणा से 6 हजार लोग बिहार वोट डालने आए? जानिए प्रोफेशनल वोटर्स वाला पूरा मामला!
पुलिस ने उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया, जहां जुर्माना तय कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

























