जमुई: टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर चंदवारा निवासी राजबल्ली सिंह के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें राजबल्ली सिंह के पुत्र नीतीश उर्फ ऋष और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया.
Politics : BJP ने सोचा वोट चोरी छुप जाएगी…लेकिन बिहार ने दिया जोरदार झटका!
छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 4 क्विंटल गांजा, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है, के साथ 70 लाख रुपए और 2 पिस्टल के साथ 10 कारतूस बरामद किए. जानकारी के अनुसार, पैसे टाइल्स और पलंग के नीचे छिपाकर रखे गए थे. रुपए गिनने के लिए पुलिस को बैंक से तीन विशेष गिनती मशीन मंगवानी पड़ी. शुक्रवार की देर रात तक पुलिस नोटों की गिनती में जुटी रही और अब तक 70 लाख रुपए की गिनती पूरी की जा चुकी है.
Bihar : सात साल साथ, अब चुप्पी की जेल… ज्योति सिंह का लेटर, इंटरनेट का नया शो!
जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस मामले में गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं, जिनके आधार पर कार्रवाई की गई. एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में इस छापेमारी में सदर सीओ ललिता कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सौरभ और दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे.
Politics : अब बिहार में पलायन तय! अखिलेश का वार- भाजपा की छुट्टी शुरू!
एसपी ने बताया कि शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है और पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की छानबीन जारी है.
Vaishali : DM कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास!
इस बड़ी गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में राहत की भावना देखी जा रही है. इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि पुलिस न केवल बड़े अपराधियों पर नज़र रख रही है, बल्कि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध धन के लेन-देन पर भी सख्त कदम उठा रही है.
रिपोर्ट: विवेक कुमार, जमुई.