Advertisement

Jamui : ‘मेजर’ के नाम पर चल रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया पर्दाफाश!

जमुई: जमुई में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. विभाग की टीम ने सरौन के पास खड़ी एक संदिग्ध कार की तलाशी के दौरान 369 बोतल यानी 139.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब की यह खेप कार के अंदर बने गुप्त तहखाने और ‘मेजर बिपिन पंडित’ लिखे दो मिलिट्री बॉक्स में बेहद चालाकी से छिपाई गई थी.

Bihar : हावड़ा-कालका मेल से पकड़ा गया 2 किलो सोना, यूपी का कारोबारी गिरफ्तार!

कार को देखकर जब टीम ने रोकने की कोशिश की तो तस्कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद जब कार की तलाशी ली गई तो शराब की बोतलें विभिन्न ब्रांड की पाई गईं. छापेमारी की यह कार्रवाई उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने की, जिसमें एएसआई पिंटू कुमार की भूमिका अहम रही.

Bihar : सरकारी पिस्टल, वर्दी और फरेब — ठग महिला पहुंची जेल!

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले के हर हिस्से, खासकर बॉर्डर एरिया में निगरानी बढ़ा दी गई है. अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई विभाग की बड़ी उपलब्धि है और चुनाव के दौरान किसी भी हालत में शराब तस्करी नहीं होने दी जाएगी.

Jahanabad : सरकारी नौकरी और रिश्वतखोरी — जहानाबाद में डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार!

विभाग अब यह पता लगाने में जुट गया है कि बरामद शराब कहां से लाई जा रही थी और किसे सप्लाई की जानी थी. कार मालिक और शराब तस्करों की पहचान के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि चुनावी माहौल में अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त अभियान चला रहे हैं.

Vaishali : अचानक बेहोश हुईं डेढ़ दर्जन महिला होमगार्ड, ट्रेनिंग सेंटर में मचा हड़कंप!

इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन सतर्क प्रशासन के आगे उनकी कोशिशें ज्यादा दिन नहीं टिक पा रही हैं.

A आलम, जमुई.