Advertisement

Jamui : भूमि विवाद ने लिया खौफनाक रूप, भतीजे ने चाचा पर चाकू से किया हमला!

जमुई: जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत भरकौआ गांव में भूमि विवाद को लेकर परिवार में हिंसा का मामला सामने आया. रविवार की सुबह भतीजा सन्नी कुमार यादव ने अपने चाचा विनोद यादव पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस मामले में बड़े भाई महादेव यादव और भाभी नीतू देवी पर भी मारपीट का आरोप लगाया गया है.

Samastipur : किराए के मकान में छात्र का खून से लथपथ शव, इलाके में सनसनी!

घायल विनोद यादव को मौके से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि वे और उनके बड़े भाई महादेव यादव दोनों पहले घर बना रहे थे. लेकिन उनके पास ढलाई का पैसा न होने के कारण काम रोकना पड़ा. बाद में जब वे अपना मकान बनाने के लिए बाहर से काम करवाने आए, तो बड़े भाई महादेव यादव ने उन्हें रोक दिया.

Bihar : धोखा, अबॉर्शन और गौ मांस दबाव… मनी मेराज पर गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप!

विनोद यादव ने कहा कि बड़े भाई ने मकान की ढलाई करने से रोकने के लिए कागजात भी तैयार किए, बावजूद इसके सन्नी कुमार यादव और भाभी नीतू देवी ने उन पर हमला कर दिया. हमला अचानक हुआ जब वे अपने घर के पास बैठे थे. इस दौरान सन्नी कुमार यादव ने चाकू से सिर पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

Politics : धोती-कुर्ता में रैंप वॉक! तेजप्रताप यादव का देसी अंदाज वायरल!

घटना के बाद घायल ने थाने में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने इलाके में लोगों में चिंता और डर का माहौल बना दिया है. पुलिस पूरे परिवार और घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Vaishali : प्रेमी जोड़ों की जबरन शादी और पिटाई, वायरल हुआ लाइव वीडियो!

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

A आलम, जमुई.