जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के जलय दोस्तानी गांव में मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. आग लगा गैस सिलेंडर छत से नीचे फेंके जाने के बाद फट गया, जिसमें लाटो यादव के पुत्र धीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसी रोहित कुमार ने अपने घर की छत से जला हुआ सिलेंडर नीचे फेंक दिया. सिलेंडर में आग लगी हुई थी. इस दौरान मृतक की भाभी कौशल देवी अपने छोटे बच्चों के साथ घर से बाहर निकल गईं. इसी बीच धीरज कुमार ने बोरे से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. विस्फोट में सिलेंडर का टुकड़ा धीरज के सिर और मुंह में लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद आरोपी रोहित कुमार व अन्य लोग धीरज का शव उठाकर सदर अस्पताल जमुई ले गए और वहां छोड़कर फरार हो गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने जानबूझकर आग लगा सिलेंडर उनके घर के पास फेंका था.
Bihar Election : मीसा भारती का बड़ा बयान – अबकी बार युवाओं का फैसला साफ, तेजस्वी ही बिहार के सीएम!
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. धीरज कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है.
A. आलम, जमुई.


























