Advertisement

Bihar : प्यार किया… शादी की… लेकिन दहेज़खोरों ने ले ली जान!

जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के संगथु गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दहेज नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने बहू राधिका कुमारी की निर्मम हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए अफवाह फैलाई गई कि बहू घर से भाग गई है.

Bihar : नालंदा में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, तीन की मौत, एक लापता!

दो दिन बाद जब घर से दुर्गंध आने लगी, तब ग्रामीणों को शक हुआ. सूचना पर नैहर पक्ष और पुलिस मौके पर पहुंची, जहां फंदे से शव लटका मिला. पुलिस ने शव को उतरवाकर डीएम के आदेश पर मध्यरात्रि में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.

Bihar : लखीसराय से उठेंगे कबड्डी के नए सितारे, 45 खिलाड़ी हुए चयनित, हरियाणा में दिखाएंगे दम!

पुलिस ने मृतका के पति बीरेंद्र कुमार और सास कोसमा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. शव के चेहरे और शरीर पर बेरहमी से पिटाई के निशान पाए गए हैं. मृतका के भाई विकास महतो ने पति, सास और नंदोसी राजेश महतो पर हत्या का आरोप लगाया है.

Bihar : बिहार में ‘मोन्था’ तूफान का कहर, 31 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट!

विकास महतो के अनुसार, अप्रैल 2025 में राधिका और बीरेंद्र ने प्रेम विवाह किया था, जिसे बाद में कोर्ट मैरिज के रूप में वैध किया गया. लेकिन कुछ ही महीनों बाद पति और ससुराल पक्ष ने तीन लाख रुपये, एक अपाची बाइक और सोने की चेन की मांग शुरू कर दी. दहेज नहीं मिलने पर राधिका को लगातार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी.

Bihar Election : मोकामा से अनंत सिंह का धमाकेदार बयान, कहा मुख्यमंत्री नहीं बने तो छोड़ दूंगा विधायकी!

दो महीने पहले महिला थाना में समझौता कर बॉन्ड भरवाया गया था, लेकिन आरोपियों ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं. पिछले शनिवार को राधिका को घर से निकाल दिया गया था, जिसकी शिकायत महिला थाना में दी गई थी. शाम को जब वह ससुराल लौटी, तो बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और शव को फंदे से लटका दिया गया.

Bihar Election : राजद का बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 27 नेताओं को किया निष्कासित!

पुलिस आरोपित पति और सास से पूछताछ कर रही है, जबकि नंदोसी राजेश महतो फरार बताया जा रहा है.

A आलम, जमुई.