बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच जमालपुर विधानसभा इस बार प्रदेश की हॉट सीट बन गई है. जदयू ने इस बार बड़ा राजनीतिक दांव चलते हुए पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार का टिकट काटकर नए चेहरे नचिकेता मंडल को मैदान में उतारा है. यह फैसला न केवल पार्टी के भीतर चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि जदयू के कद्दावर नेता और केंद्र सरकार में मंत्री ललन सिंह की प्रतिष्ठा को भी सीधी चुनौती दे रहा है.
इसी को लेकर ललन सिंह आज खुद नचिकेता मंडल के नामांकन में शामिल हुए और खुलकर उनके समर्थन में उतरते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने जमालपुर में चुनावी सभा को भी संबोधित किया.
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा, एनडीए इस बार बिहार में 210 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
Bihar Election : शरद यादव के बेटे ने जताया नाराजगी, सोशल मीडिया पर छलका दर्द!
वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी देने की बात कर रहे हैं. उनके पिता ने भी ऐसा ही किया था और इसी वजह से कोर्ट ने हाल ही में उन्हें दोषी ठहराया. अगर तेजस्वी जी जीत गए, तो हर किसी से ज़मीन लिखवाकर नौकरी देंगे और बिहार की सारी ज़मीन के मालिक खुद बन जाएंगे.
Bihar Election : गोवा CM का दावा, बिहार में युवा और कार्यकर्ता के भरोसे NDA की जीत तय!
पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का टिकट कटना जहां उनके समर्थकों में नाराजगी का कारण बना है, वहीं नचिकेता मंडल को टिकट देकर जदयू ने जमालपुर में नई रणनीति अपनाई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ललन सिंह की यह सियासी बिसात कितनी कामयाब होती है.
जमालपुर विधानसभा सीट पर सियासी तापमान चरम पर है. एक ओर नए चेहरे को तरजीह देने की रणनीति, दूसरी ओर पुराने दिग्गजों की नाराजगी — इस मुकाबले को और भी रोचक बना रही है. आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि जनता किसे जनादेष्ठ देगी.