जहानाबाद: बिहार में सत्ता में वापसी की राह पर चल रहे तेजस्वी यादव के अरमानों को जहानाबाद जिले में राजद कार्यकर्ताओं के विरोध से बड़ा झटका लग सकता है. जिले में राजद कार्यकर्ता स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और खुलकर आक्रोश जताया.
Lakhisarai : चार हजार की नौकरी, भारी बोझ का दर्द — लखीसराय में बैंक कर्मी ने दी जान!
सूत्रों के अनुसार, टिकट बंटवारे से ठीक पहले, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जहानाबाद की सड़कों पर निकल आए. उन्होंने जोरदार नारेबाजी और पोस्टर प्रदर्शन कर कहा कि अब वे किसी भी कीमत पर सुदय यादव को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस बार पार्टी किसी स्थानीय और सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट दे.
Politics : मांझी का पोस्ट- “हो न्याय अगर तो आधा दो”; सीट शेयरिंग पर चिराग खामोश!
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “तेजस्वी से बैर नहीं, सुदय तेरी खैर नहीं” जैसे नारों के साथ पटना की ओर मार्च किया, जिससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि पार्टी के भीतर असंतोष गहराता जा रहा है.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत भी जहानाबाद से हुई थी, लेकिन उस समय भी मंच पर कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था. दोबारा उठे इस विरोध से यह स्पष्ट है कि राजद के लिए जहानाबाद में चुनावी परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं.
Bihar : गयाजी एयरपोर्ट पर हड़कंप, इलाज के लिए दिल्ली जा रहे यात्री के बैग से निकले 10 जिंदा कारतूस!
राजद सूत्रों का कहना है कि टिकट वितरण से पहले पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं का भरोसा बनाए रखना अब बड़ी चुनौती बन गया है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, ऐसे विरोध से पार्टी को न केवल स्थानीय संगठन को मजबूत करना पड़ेगा, बल्कि चुनावी रणनीति में भी बदलाव करना आवश्यक होगा.
गौरव कुमार, जहानाबाद.