Advertisement

Gayaji : धर्म से चुनाव तक… शंकराचार्य के एक बयान ने बिहार में मचाई हलचल!

गयाजी: मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया जी 23 सितंबर को एक खास आध्यात्मिक और राजनीतिक संदेश का गवाह बनेगा. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तरानंद सरस्वती 23 सितंबर को गया जी पहुंचेंगे और 24 सितंबर को चांद चौराहा स्थित सिजुआर भवन में प्रवचन देंगे. उनका यह दौरा बिहार की राजनीति में सनातन और गौ रक्षा के मुद्दों को लेकर चर्चा का विषय बन गया है.

Lakhisarai : अमृत काल में भी इंतज़ार… कब मिलेगा आदिवासी समाज को असली विकास? डीएम का बड़ा ऐलान!

शंकराचार्य ने अपने बयान में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत आज निर्यात में विश्व में नंबर वन पर पहुंच गया है, जो दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए गौ माता का संरक्षण और सुरक्षा अनिवार्य है. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में वही उम्मीदवार चुनें जो गौ रक्षा के लिए संकल्पित हों और सनातन धर्म के प्रति समर्पित हों.

Vaishali : एक ही जगह पर दो दिन में दो डेड बॉडी! गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस?

शंकराचार्य ने स्पष्ट कहा कि जो व्यक्ति गौ रक्षा के हित में कार्य करेगा, जनता उसे वोट दे. वहीं जो लोग सनातन धर्म या गौ रक्षा के विरोध में हैं, उन्हें वोट न देने की अपील की. उनके इन बयानों को बिहार की आगामी राजनीति में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है, खासकर तब जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.

Bihar : किसानों की पहचान पर हमला! नरसिंहपुर का रेलवे हाल्ट बन गया ‘अमावां’!

जगतगुरु शंकराचार्य का यह प्रवास केवल धार्मिक महत्व का नहीं बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है. सनातन धर्म और गौ रक्षा पर उनका जोर बिहार की चुनावी हवा को नया मोड़ दे सकता है.

रिपोर्ट: चंदन कुमार, गयाजी.