Advertisement

Bihar Election : ओवैसी से मुलाक़ात के बाद बढ़ी सियासी गर्मी — क्या इज़हार अस्फ़ी लौटेंगे AIMIM में?

कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक मोहम्मद इज़हार अस्फ़ी ने शनिवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से हैदराबाद में मुलाक़ात की. सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाक़ात बेहद सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. दोनों नेताओं के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और अल्पसंख्यक समुदाय की राजनीतिक स्थिति को लेकर गहन चर्चा हुई.

Bihar Election : बारिश ने रोका सफर, पर नहीं रुकी राजनीति, अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संबोधन!

आपको याद दिला दें कि इज़हार अस्फ़ी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM के टिकट पर कोचाधामन सीट से जीत दर्ज की थी. बाद में उन्होंने महागठबंधन सरकार के समर्थन में RJD का साथ दे दिया था. लेकिन, 2025 के चुनाव में जब RJD ने उनका टिकट काटकर मास्टर मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया, तो अस्फ़ी नाराज़ चल रहे थे.

Bihar Election : दानापुर में छापा… 10 लाख नकद और 77 लाख के चेक मिले, रीतलाल यादव की पत्नी बोलीं— सरकार बदले की भावना से कर रही है कार्रवाई!

राजनीतिक हलकों में अब चर्चा है कि अस्फ़ी दोबारा AIMIM में वापसी कर सकते हैं. ओवैसी से उनकी यह मुलाक़ात इस अटकल को और मज़बूती देती है. AIMIM के स्थानीय नेताओं ने भी इस मुलाक़ात को “महत्वपूर्ण” बताया है और संकेत दिया है कि पार्टी जल्द ही कोचाधामन सीट पर “बड़ा ऐलान” कर सकती है.

Bihar : साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर, बिहार के 24 जिलों में मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट!

जानकारों का मानना है कि अगर इज़हार अस्फ़ी AIMIM में लौटते हैं तो कोचाधामन और सीमांचल की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है. यह कदम महागठबंधन के लिए चुनौती बन सकता है, खासकर उस समय जब मुस्लिम वोट बैंक को लेकर सभी दलों में खींचतान जारी है.

Bihar Election : NDA का संकल्प पत्र जारी, 1 करोड़ नौकरी और KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा; कांग्रेस बोली—26 सेकेंड में मेनिफेस्टो, वादे झूठे!

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि अस्फ़ी का ओवैसी से दोबारा जुड़ना न केवल सीमांचल की सियासत को प्रभावित करेगा, बल्कि RJD के लिए एक बड़ा झटका भी साबित हो सकता है.

रजी अहमद, किशनगंज.