इंडो-नेपाल बॉर्डर के इनरवा थाना क्षेत्र में पुलिस व SSB की संयुक्त टीम ने बड़ी तस्करी को विफल कर दिया. संयुक्त अभियान के दौरान टीम ने 77 किलो गांजा बरामद करते हुए एक कुख्यात तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Bihar News : धरती पर डायनासोर आ सकता है लेकिन RJD नहीं, मांझी का X पर पोस्ट से राजनीति में भूचाल!
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इनरवा गांव निवासी मंजूर मियां, पिता भोज मियां के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप ले जाई जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद इनरवा पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से विशेष दबिश दी.
Bihar News : मुंगेर में चमत्कार — गंगा, जमुना और सरस्वती एक साथ जन्मीं!
लगभग रात 1 बजकर 30 मिनट पर, बॉर्डर पिलर संख्या 419/21 के निकट संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी को रोका गया. तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा से भरी बोरियां मिलीं. बरामद खेप का कुल वजन 77 किलोग्राम है.
Bihar News : शपथ के 48 घंटे बाद ही एक्शन — नीतीश कुमार अचानक MLA फ्लैट पहुंच गए!
बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है. संयुक्त टीम गांजा से भरी बोरियों को जब्त कर थाने लेकर पहुंची, जहां उन्हें सुरक्षित रखा गया है.
Bihar News : चुनाव जीतकर पहली बार तारापुर पहुंचे सम्राट चौधरी, स्वागत में उमड़ी भीड़!
इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की यह खेप कहां से लाई गई और किस नेटवर्क के जरिए किसे सप्लाई की जानी थी.

























