बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. मंगलवार को हरनौत प्रखंड के छतियाना चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में नकदी और ब्लैंक चेक बरामद किए.
Bihar Election : पप्पू यादव का बड़ा हमला — ओवैसी को Z सिक्योरिटी, मुसलमानों को गाली क्यों?
पुलिस ने बताया कि जांच में ₹55,500 नकद के साथ ₹5-5 लाख रुपए के 37 ब्लैंक चेक मिले. इन चेकों की कुल राशि लगभग ₹1 करोड़ 85 लाख बताई जा रही है. बरामद चेकों पर दीपक कुमार शर्मा के हस्ताक्षर पाए गए, जबकि भुगतानकर्ता का नाम, खाता संख्या और अन्य विवरण खाली थे. बताया जा रहा है कि यह सामग्री पटना से बेलछी की ओर ले जाई जा रही थी.
Bihar Election : बिहारशरीफ में महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने-सामने, चुनावी गरमी बढ़ी!
हरनौत थाना प्रभारी अमरदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान इतनी बड़ी राशि और ब्लैंक चेक मिलना बेहद गंभीर मामला है. चेक और नकदी को जब्त कर लिया गया है तथा प्रत्याशी से पूछताछ की जा रही है.
Bihar Election : सूरत जैसा कांड बिहार में भी? प्रशांत किशोर ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप!
आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि इतनी बड़ी राशि कहां और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी. साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि क्या इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाना था.
Bihar : शेखपुरा में नए वोटर कार्ड 12 घंटे में घर-घर पहुंचाने का अभियान शुरू!
चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के शक में पुलिस और निर्वाचन आयोग की संयुक्त टीम भी मामले की जांच में लगी है. घटना के बाद शेखपुरा और आसपास के राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है. विपक्षी दलों ने इस मामले में चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है.