वैशाली: जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस टीम पर हमला मामले में पुलिस असामाजिक तत्व की पहचान कर उस पर एफआईआर दर्ज करने में लगी हुई है . इस हमले में महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन को गंभीर रूप से चोट लगी हुई है. जिनका इलाज के लिए महुआ के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है .
Relationship Tips: कब करें शादी?
Gayaji : पितृपक्ष मेला 2025: सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए यह ट्रैफिक गाइड जरूर देखें!
डायल 112 के ड्राइवर को भी इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है. महिला सिपाही की भी हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय चौकीदार के सिर में दर्जन भर से ज्यादा डॉक्टर के द्वारा टांका दिया गया है . सभी पुलिस कर्मी की पहचान स्थानीय चौकीदार कर्पूरी पासवान,एएस आई संजीवन पासवान, एएस आई मिथिलेश कुमार, राजापाकड़ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार डायल 112 के सिपाही दीपक कुमार, महुआ थाना अध्यक्ष राकेश रंजन, महिला सिपाही तरंजना कुमारी घायल हुई है .

इन पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले ने कहा है कि आइसक्रीम वाले से पैसे को लेकर विवाद हुआ जिसे लोग आपस मे समझ लेते लेकिन इसी बीच पुलिस को बुला लिया गया और आते ही पुलिस ने लोगों को मारना पीटना शुरू कर दिया .पुलिस ने घर मे घुस कर लोगों को पीटा अब जब पुलिस एकतरफा कार्रवाई करेगी तो हमलोग पुलिस को लौटने देंगे . पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस जब एकतरफा कार्रवाई करेगी तो पुलिस का लाश गिर जाएगा . इतना ही नहीं मोहम्मद ईशा ने कहा कि पुलिस ने ऐसा काम किया है कि अगर अभी आ जाएतो पुलिस का गला रेत देंगे और प्रशासन आ जाएगा तो दस आदमी मिलकर काट देंगे . यहाँ एक सौ घर है. दम है प्रशासन को यहाँ से चल जाएगा लगातार पुलिस गांव में कैंप कर रही है और पूरे मामले की जांच प्रचार करने में पुलिस लगी हुई है .
Jamui : करमा पूजा में छापेमारी… भीड़ ने पुलिस को पीटा, हथियार छीनने की कोशिश!