सहरसा जिले के आरान गांव स्थित लक्ष्मीपति आनंदी देवी मध्य विद्यालय में शुक्रवार को HPV वायरस का टीका लगते ही अफरा-तफरी मच गई. वैक्सीन लगने के कुछ ही मिनटों बाद कई छात्राएं अचानक बेहोश होकर गिरने लगीं, जिससे पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर सहरसा सदर अस्पताल की टीम ने लगभग 60 से 70 बच्चियों को HPV वैक्सीन लगाया था. यह टीका 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए दिया जाता है.
Bihar Election : छठी बार डॉ. जितेंद्र कुमार ने दाखिल किया नामांकन!
लेकिन इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद कई बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी को सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां जिलाधिकारी दीपेश कुमार की देखरेख में चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है. समाचार लिखे जाने तक अधिकांश बच्चियों को होश आने लगा था और स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. स्कूल परिसर में हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अनहोनी की आशंका से शिक्षकों ने खुद को विद्यालय भवन के भीतर बंद कर लिया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने बाहर से भी ताला लगा दिया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए एसडीपीओ आलोक कुमार सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को शांत कराया.
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि करीब 15 बच्चियां बेहोश हुई थीं, लेकिन अब सभी सुरक्षित हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही बिहार में HPV टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत पहले दिन सहरसा सदर अस्पताल में 150 बच्चियों को यह इंजेक्शन लगाया गया था और किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई थी. लेकिन अब इस घटना के बाद टीके की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. कई अभिभावकों और ग्रामीणों ने मांग की है कि इस अभियान को फिलहाल स्थगित कर इंजेक्शन की गुणवत्ता की जांच कराई जाए.
विकास कुमार, सहरसा.