Advertisement

Crime: आखिर मासूम बच्चे कब तक दरिंदों का शिकार बनते रहेंगे?

नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मासूम बच्चे के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गईं। गांव के ही एक युवक ने बिस्कुट का लालच देकर बच्चे को खेतों के बीच ले जाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक बच्चे को बहला-फुसलाकर बिस्कुट का लालच देकर खेतों की तरफ ले गया।

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के लिए लिखा भावुक संदेश

शुभमन गिल को ODI कप्तान पद से हटाकर रोहित शर्मा को फिर से नियुक्त करने की मांग

खेतों के बीच आरोपी ने बच्चे के साथ छेड़खानी करते हुए गलत हरकत की। जब बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया, तो आरोपी डर के मारे उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।

किसी तरह बच्चा वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इस दौरान बच्चे के शरीर से रक्तस्राव भी हो रहा था। घबराए परिजन तुरंत बच्चे को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ लेकर पहुंचे।

मेडिकल जांच में शामिल सरकारी डॉक्टरों ने भी बच्चे के साथ गलत होने की पुष्टि की ओर इशारा किया है। फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है और उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

सरमेरा थानाध्यक्ष सेकेंदर बिंद ने बताया कि पीड़ित के परिजनों ने काफी देर बाद सूचना दी और सीधे बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे चला गया था । और जब आवेदन मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू की, लेकिन आरोपी मौके से फरार मिला। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।

सवाल यह है कि आखिर मासूम बच्चे कब तक ऐसे दरिंदों का शिकार बनते रहेंगे? क्या गांव और समाज बच्चों को सुरक्षित माहौल दे पा रहा है?

वीरेंद्र कुमार संवाददाता नालंदा