समस्तीपुर के हसनपुर में एनडीए प्रत्याशी और जदयू के नेता राजकुमार राय का शनिवार को भव्य स्वागत किया गया. उन्हें कार्यकर्ताओं ने लड्डू और सिक्कों से तौला, जो उनके प्रति जनता के प्यार और सम्मान का प्रतीक माना गया. राजकुमार राय जदयू के टिकट पर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और इससे पहले विधायक रह चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, 69 किलोग्राम वजन के राजकुमार राय को जब लड्डू और सिक्कों से तौला जा रहा था, तब उनके समर्थकों की भारी भीड़ बिथान इलाके में जमा हुई. इस मौके पर राजकुमार राय भावुक हो गए और कहा कि यह प्यार उन्हें जनता से मिला है. यह भी बताया गया कि उनके मित्र और जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न मंडल कुछ दिन पहले ही निधन हो गए थे. शत्रुघ्न मंडल के बेटे ने राजकुमार राय को सिक्कों से तौला, जबकि एनडीए कार्यकर्ता मनीष कुमार ने लड्डू से तौलने का काम किया.
राजकुमार राय ने कहा कि शत्रुघ्न मंडल उनके करीबी मित्र थे और चुनाव टिकट मिलने के दिन उनकी मृत्यु हो गई थी. आज जब वह उनके परिवार से मिलने आए, तो उनकी यादें ताजा हो गईं. उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम में समर्थकों और जनता की संख्या देखकर यह स्पष्ट हुआ कि हसनपुर में राजकुमार राय के प्रति भारी जनसमर्थन है. सिक्कों और लड्डू से तौलने की परंपरा, उम्मीदवार के प्रति स्नेह और सम्मान दिखाने का अनोखा तरीका माना जाता है. इस अवसर पर लोगों ने अपनी उम्मीदें और मांगें राजकुमार राय के सामने रखीं, और उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा.


























