हरनौत विधानसभा क्षेत्र में जदयू के भीतर सियासी आग ने नामांकन के दिन ही धधकना शुरू कर दिया. पूर्व शिक्षा मंत्री और जदयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह ने अपना नामांकन पर्चा भरे ही थे कि चंडी प्रखंड में पार्टी के नाराज और बागी कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध किया.
Bihar Election : जेल से नामांकन? जानिए कैसे डिकेश सिंह ने मनेर सीट पर हलचल मचा दी!
नाराज नेताओं ने परिवारवाद और टिकट वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. बागी नेता संजयकांत सिन्हा ने कहा, “हमारा विरोध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नहीं, हरिनारायण सिंह से है. जमीन पर जो लोग काम नहीं कर सकते, उन्हें बार-बार टिकट दिया जा रहा है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समर्पित और वफादार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है.
Bihar Election : जहानाबाद में अरुण कुमार की घर वापसी, महागठबंधन पर किया कटाक्ष!
विरोध के बीच प्रत्याशी हरिनारायण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, मैं गलत काम करके विधायक नहीं बना हूं. जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनका चरित्र साफ नहीं है. इस बार जनता और नीतीश कुमार का आशीर्वाद हमारे साथ है. हम 35 हजार वोटों से जीत दर्ज करेंगे.
Bihar Election : मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल… क्या अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव?
हरिनारायण सिंह के नामांकन के साथ ही हरनौत की सियासत में एक बार फिर घर की आग भड़क उठी है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह खुली बगावत केवल टिकट तक सीमित रहेगी या परिणाम तक भी अपनी झुलस छोड़ जाएगी.
Bihar Election : छठी बार मैदान में स्वीटी सिंह: क्या BJP तोड़ पाएगी किशनगंज का परंपरागत समीकरण?
विश्लेषकों के अनुसार, जदयू में यह बगावत गठबंधन में सीट शेयरिंग, परिवारवाद और स्थानीय नेताओं की नाराजगी का परिणाम है. अब यह देखना होगा कि हरनौत की राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है और पार्टी इस सुलगती आग को कैसे बुझाएगी.
वीरेंद्र कुमार, नालंदा.