Advertisement

Harnaut Assembly: किस दल से टिकट किसको, ग्राउंड पर मजबूत कौन?

सियासी महाभारत की चल रहे युद्ध में चलिए हम आपको बिहार के कुछ विधान सभा की ग्राउंड रिपोर्ट बता रहे हैं. आपको ग्राउंड रिपोर्ट हर विधानसभा से बता रहे हैं राजा बाबू.

1) हरनौत विधानसभा सीट
🔸जिला – नालंदा
🔸लोकसभा सीट – नालंदा
🔸सांसद – कौशलेंद्र कुमार (JDU)
🔸विधायक – हरिनारायण सिंह – (9th term)

Bihar : शिक्षा विभाग के अफसर वीरेंद्र नारायण के 3 ठिकानों पर SVU रेड, कैश और करोड़ों की संपत्ति बरामद!

Vaishali : तेजस्वी को चुनौती देने वाले… निर्दलीय उम्मीदवार बनने से पहले मारे गए आला राय!

▪️संभावित उम्मीदवार :-
NDA:- नया उम्मीदवार (JDU)

MGB:- रवि गोल्डन कुमार (कांग्रेस) ,कुंदन गुप्ता (पूर्व उम्मीदवार) ,राजू दानवीर , सतीश कुमार (RJD)

JSP : अभी तय नहीं

निर्दलीय: – ममता देवी (पूर्व उम्मीदवार लोजपा 2020) – संजीव मुखिया की पत्नी

🔹जातीय/धार्मिक समीकरण :- (संभावित)
कुर्मी – 25-27%
कुशवाहा – 1-1.5%
SC – 24.1% (पासवान -10-11%)
यादव – 14-16%
मुस्लिम – 0.5%
वैश्य – 7-8%
राजपूत – 3-4%
भूमिहार – 5.5-6.5%
ब्राह्मण – 1.5-2%
मल्लाह(बिंद-केवट) – 3-3.5%

🔸ब्लॉक : – हरनौत ,चांदी , नगर नौसा

🔹लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार को 31,656 वोटों की बड़ी बढ़त मिली थी.

🔹 2020 विधानसभा में जेडीयू के हरिनारायण सिंह ने LJP की उम्मीदवार ममता देवी को 27 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. महागठबंधन में ये सीट कांग्रेस के खाते में थी और कुंदन कुमार प्रत्याशी थे जिनको 27,144 (13%) वोट मिले और तीसरे स्थान पर थे.

1) नीतीश कुमार का अभेद किला . लगातार 8 चुनाव से अजेय रही है पार्टी. पहले समता पार्टी फिर जेडीयू के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं. नीतीश कुमार 1985 में लोकदल से पहली और 1995 में समता पार्टी से दूसरी बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं.

2) कांग्रेस ,राजद ,बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों को आज तक यहां कामयाबी नहीं मिली हैं.
3 बार निर्दलीय और 1 बार लोकदल ने जीता है. लोकदल से जीतने वाले उम्मीदवार नीतीश कुमार ही थे.

3)नीतीश कुमार हरनौत से 4 विधानसभा चुनाव लड़े , पहले दोनों चुनाव (1977 – जनता पार्टी ,1980 – जनता पार्टी सेकुलर) में हार का सामना करना पड़ा था. पहली जीत 1985 में मिली लेकिन 1990 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा .

4)वर्तमान विधायक हरिनारायण सिंह द्वारा चुनाव लड़ने से मना करने के बाद जेडीयू नए उम्मीदवार की तलाश में हैं. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत के नाम की भी चर्चा हैं.

▪️ हरिनारायण सिंह लगातार तीसरी बार (2010 ,2015 ,2020) हरनौत से चुनाव जीते हैं. पूर्व में #चंडी विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे हैं. परिसीमन के बाद चंडी सीट विलुप्त हो गया.

5)मुकेश सहनी की पार्टी VIP से महागठबंधन उम्मीदवार बना सकती हैं यहां.

6)जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री RCP सिंह अब जनसुराज में हैं. अगर JSP कुर्मी उम्मीदवार देती हैं फिर जेडीयू का अंतर कम होगा.

7)जेडीयू के जीत के पीछे मुख्य कारण सामाजिक , जातीय समीकरण एवं विकास.